मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायतों से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें 647.25 करोड़ की लागत 1825 सड़कें बनेंगी। इसमें 23 सड़कें जनपद में बनाई जाएंगी। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 204.05 करोड़ की लागत से 2095.18 किलोमीटर के रिन्यूवल कार्य का शुभारंभ किया।
जिले के लिए बनने वाली 23 सकों की कुल लंबाई 29.121 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 14 किलोमीटर लंबाई वाली 208.21 लाख की लागत से एक सड़क जिले में बनेगी। जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी में विधायक मझवां सुचिश्मिता मौर्य, अधिशासी अभियंता आरईएस, अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पांच जिला पंचायत अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की। मुख्यमंत्री ने सड़कों व कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुये कहा कि सड़कों की गुणवत्ता बनायी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों की कार्यशैली में बदलाव लाया जाए तथा गांव के विकास तथा गांव की आमदनी की तरफ विशेष ध्यान देते हुये बाजारों, तालाबों का सुंदरीकरण व तालाबों में मछली पालन, सिंघाड़ा आदि का व्यवस्था, गांव के उत्पादों का प्रोत्साहन आदि की दिशा में कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की आधार सड़कें हैं। जिसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कूड़ा प्रबंधन, स्वच्छता, एनआरएलएम के बारे में चर्चा की। कहा कि कोरोना काल प्रदेश में लगभग 40 प्रतिशत प्रवासी लोगों को आत्म निर्भर भारत के तहत रोजगार दिया गया जो आज अपने घरों में ही खुशहाल है।
विंढम फाल संपर्क मार्ग की सराहना
मिर्जापुर। वीसी के दौरान स्क्रीन पर जिले के विंढम फाल संपर्क मार्ग को देर तक दिखाया गया। साथ ही इसकी गुणवत्ता की सराहना की गई। अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह शिशोदिया ने बताया कि यह सड़क तकरीबन डेढ़ किमी लंबी है। इसके बन जाने से सैलानियों का विंढम तक पहुंचना आसान हो गया है।
इन 23 सड़कों का होगा निर्माण
जिले के विकास खंड नरायनपुर, लालगंज, हलिया, राजगढ़ में क्रमश: एक-एक, जमालपुर, गढ़वा एवं छानबे में दो-दो, पटेहरा में में तीन, सिटी एवं पहाडी मे क्रमश: चार-चार सहित कुल 23 सड़कों का हाटमिक्स प्लांट से निर्मित की जाने वाली परियोजनाओं का नवीनीकरण एवं मरम्मत का शिलान्यास किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने