अंबेडकरनगर 9 नवंबर । जनपद में शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पंजीकृत वाहनों के भौतिक निरीक्षण/परीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त विद्यालयों में संचालित समस्त वाहनों के प्रपत्र वैद्य कराकर अर्थात वैद्य फिटनेस, परमिट, बीमा, पंजीयन, चालन अनुज्ञप्ति, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं कोविड -19 के बचाव हेतु मास्क तथा सेनेटाइजर की जांच हेतु 18 नवम्बर दिन बुधवार प्रातः नौ बजे हवाई पट्टी, में वाहनों का भौतिक निरीक्षण कराया जायेगा। प्रत्येक स्कूल वाहन पीले रंग का होना चाहिए जिसमें सी0सी0टी0वी0 कैमरा, जी0पी0एस0 डिवाइस, वाहन के चारो ओर रेट्रो -रिफ्लेक्टिव टेप, सही क्षमता के अग्नि शमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा बाक्स, आपातकालीन द्वार, सभी विद्यार्थियों हेतु सीट-बेल्ट, आपातकालीन एलार्म, सायरन घंटी, गति नियंत्रक, विद्यालय का एवं आपातकालीन दूरभाष संख्या, खतरे की चेतावनी देने वाला प्रकाश, जिसे विद्यार्थियों के चढ़ाने अथवा उतारने के समय क्रियाशील किया जायेगा, आवश्यक रूप में लगा हो, विद्यालय के समस्त चालकों एवं परिचालकों के चरित्र सत्यापन एवं उसके ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन के साथ आपके विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों की सूची साथ लेकर आयें। विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का विवरण/डाटावेस बनाया जाये कि प्रत्येक विद्यार्थी किस वाहन संख्या से विद्यालय आता है जो आवश्यक रूप से सम्बन्धित वाहन में भी रखना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति हेतु विद्यालय प्रबन्धन की सम्पूर्ण जिम्मेंदारी मानी जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने