संस, बिलासपुर : बिलासपुर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में बुधवार को पशु चिकित्सक डॉ.नेहा सिन्हा ने पशुपालकों के साथ बैठक की। इस दौरान पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। डॉ.नेहा सिन्हा ने बताया कि जिले में पशुओं के लिए टीकाकरण व टैगिग अभियान एक अक्टूबर से चल रहा है। यह 15 नवंबर तक चलेगा। पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में नेशनल एनिमल डिसीस कंट्रोल प्रोग्राम (एनएडीसीपी) की शुरुआत की थी। अभियान का उद्देश्य पशओं में होने वाले मुंहपका, खुरपका व ब्रुलोसिस रोग से बचाना है। अभियान के तहत हर पशु चिकित्सालय के अंतर्गत क्षेत्र की पंचायत से ही युवाओं को वैक्सीनेटर व सहायक के रूप में चयनित किया गया है। बिलासपुर पशु चिकित्सालय क्षेत्र में वैक्सीनेटर व सहायकों की पांच टीम पशुओं में टीकाकरण व टैगिग कार्य कर रही हैं। इस मौके पर तेजवीर सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार, ज्ञानी, रघुराज, अमित, सरवर, बिकेश, सुभाष, करमवीर, संजय, चरनसिंह, रिषीपाल, रविद्र, राजवीर, खुशीराम, सुखपाल, जयचंद, रतन, मांगेराम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने