शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल की 148 परियोजनायें स्वीकृत

 93 शेल्टर होम पूर्ण
लखनऊः  17 नवम्बर, 2020
 
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत शहरी गरीब परिवारों को गतिशील करते हुए सामुदायिक ढांचों के गठन के द्वारा उनको लाभपरक स्व-रोजगार एवं कौशल विकास प्रदान कर वेतन युक्त रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाकर उनकी गरीबी और असुरक्षा को दूर किया जाना मूल उद्देश्य है। शहरी बेघर लोगों को भी बुनियादी सेवाओं से युक्त बेहतर आश्रय प्रदान किये जाने के साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को उनके कार्य के लिए उपयुक्त स्थलों, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराना भी इस योजना की परिधि में आच्छादित है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन का मूल लक्ष्य शहरी गरीब हैं। इनमें विशेषतः शहरी बेघर, पथ विक्रेता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं अत्यन्त कमजोर वर्ग को लाभान्वित करना प्राथमिकता में शामिल है। इस योजनान्तर्गत शहरी बेघरों के लिये आश्रय स्थल की 148 परियोजनायें स्वीकृत हैं, जिनमें 93 शेल्टर होम पूर्ण हो चुके है और अवशेष पर कार्य प्रगति पर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने