(बहराइच) 28 नवम्बर। वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराते हुए गुरूनानक जयन्ती, कार्तिक पूर्णिमा, चैधरीचरण सिंह जन्मदिवस, क्रिसमस-डे आदि त्यौहार, 01 दिसम्बर 2020 को गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2020 को मतदान तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर जनपद बहराइच के समस्त सीमा क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा दं.प्र.संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
अपर जिला मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा जारी आदेश के समस्त 28 प्रस्तर 28 नवम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर प्रभावी रहेगा। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश को विशेष परिस्थितियों में संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न वितरण 07 दिसम्बर तक
बहराइच 28 नवम्बर। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि माह नवम्बर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के द्वितीय चक्र के वितरण में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 21 से 30 नवम्बर 2020 तक खाद्यान्न का वितरण निर्धारित है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2020 से बढ़ाकर 07 दिसम्बर 2020 कर दी गयी है।
श्री प्रताप ने यह भी बताया कि ई-पास मशीनों में तकनीकी तैयारियों के दृष्टिगत 01 दिसम्बर 2020 को वितरण कार्य नहीं किया जायेगा। द्वितीय चक्र के वितरण में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क गेहूॅ तथा प्रति राशन कार्ड एक किलोग्राम निःशुल्क चना का वितरण किया जायेगा।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन के मतदान दिवस पर अनुमन्य होगा विशेष आकस्मिक अवकाश
बहराइच 28 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 हेतु 01 दिसम्बर 2020 को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन में मतदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जायेगा।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
संग्राहलय निदेशालय उ.प्र. को दान कर सकते है पुरानी कलाकृतियां
बहराइच 28 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में विभिन्न प्रकार के संग्राहलय स्थित है। जिनमें विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, पूरा सामग्री, मुद्राएं, सज्जा-कला व कालात्मक वस्तुएं तथा प्राकृतिक विज्ञान से सम्बन्धित पशु पक्षियों का उत्कृष्ट संग्रह है। इन कलाकृतियों को दर्शकों के अवलोकनार्थ विभिन्न वीथिकाओं में प्रदर्शित किया गया है। पूर्व से स्थित संग्राहलयों के अतिरिक्त कई जनपदों में नये संग्राहलयों का निर्माण प्रस्तावित है। नये निर्मित होने वाले संग्राहलयों के लिए इस प्रकार के सामग्रियों के संग्रहण की आवश्यकता है।
विभिन्न व्यक्तियों/संस्थाओं के पास कलाकृतियां, पूरा सामग्री, मुद्राएं, सज्जा-कला व कालात्मक वस्तुएं तथा प्राकृतिक विज्ञान से सम्बन्धित पशु पक्षियों का उत्कृष्ट संग्रह विषयक पुराने समय की बहुमूल्य वस्तुएं उपलब्ध होती है जिन्हें व प्रदर्शन हेतु एवं शोधार्थियों के लाभार्थ दान भी करना चाहते है। इच्छुक व्यक्ति इस प्रकार की सामग्री संग्राहलय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ को दान कर सकते है। इस प्रकार के दान-दाताओं अथवा उपहार देने वाले व्यक्तियों के नाम व पता संग्राहलय द्वारा प्रदर्शित किया जायेगा।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
स्थानीय निकायों में नामान्तरण की आनलाइन व्यवस्था लागू
बहराइच 28 नवम्बर। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बहराइच पवन कुमार ने बताया कि शासन द्वारा नगर पालिका सीमा अन्तर्गत सम्पत्ति कर(गृहकर/जलकर) हेतु समस्त सम्पत्तियों के नामान्तरण की व्यवस्था 31 अक्टूबर 2020 के उपरान्त आफ लाइन की कार्यवाही पर पूर्णतयः प्रतिबंध लगा दी गयी है। ईज आफ डुयिंग बिजनेस के अन्तर्गत भारत सरकार एवं उच्च स्तर पर दिये गये निर्देश के क्रम में स्थानीय निकायों के स्तर पर सम्पत्ति के नामान्तरण की आफ लाइन कार्यवाही के स्थान पर आनलाइन निस्तारण की व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच में नामान्तरण सम्बंधी पत्र किसी भी सायबर कैफे अथवा अपने कम्प्यूटर से ई-एनएजीएआरएसईडब्ल्यूए डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन/यूएलबीएपीपीएस बेवसाइट पर जाकर नामान्तरण सम्बंधी आवेदन पत्र अपलोड किये जा सकते है। अपलोड किये गये नामान्तरण आवेदन पत्र को नगर पालिका परिषद द्वारा डाउन लोड करके गैर विवादित नामान्तरण आवेदन पत्र पर 45 दिवस के भीतर कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know