*धोखाधड़ी के मामले मेंआम्रपाली ग्रुप के दो निदेशक गिरफ्तार, पहले से ही दर्ज है 14 मामले*

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आम्रपाली ग्रुप के निदेशकों अनिल शर्मा और शिव प्रिया को धोखाधड़ी के दो नए मामलों में गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध शाखा में इन पर 14 मामले दर्ज हैं.आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के मुताबिक जिन मामलों में गिरफ्तारी हुई उनमें एक मामला 2019 का है जिसमें 169 लोगों ने आरोप  लगाया था कि आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टीरेस होम्स नाम से एक प्रोजेक्ट लांच किया था. इस प्रोजेक्ट के तहत 2,3,4 बीएचके रिहायशी फ्लैट बनाने के बारे में कहा गया था. इस प्रोजेक्ट में लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगाई थी लेकिन इन लोगों को ना तो घर मिला और ना ही उनका पैसा वापस मिला.

दूसरी गिरफ्तारी ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली गोल्फ होम्स प्रोजेक्ट को लेकर हुई. इसमें भी रिहायशी फ्लैट देने के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए ,ये प्रोजेक्ट 2014 में पूरा होना था लेकिन अब भी यह पूरा नहीं हो पाया है. इस तरह से मकान लेने वालों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई.

दोनों आरोपी पहले से ही अन्य मामलों को लेकर न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली आर्थिक अपराध शाखा ने कोर्ट से अनुमति लेकर उन्हें अब 2 नए मामलों में अरेस्ट किया  है. आरोपियों के खिलाफ पहले ही 15 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है!
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने