लालगंज। अपना दल कृष्णा गुट की 13 नवंबर को होने वाली पदयात्रा के संदर्भ में सोमवार को लालगंज स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में रूपरेखा तैयार की गई।
जिला अध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि अपना दल कृष्णा गुट के कार्यकर्ता राजनीतिक पद यात्रा से समस्याओं को उठाएंगे। कहा कि पदयात्रा लालगंज से होते हुए कठवार ,दुबार कला, कोलकम कला, पूर्वा अमोई, पथरौर, नेवढ़िया, दीपनगर पहुंचेगी। बताया कि दूसरे चरण में 14 नवंबर से दीपनगर पटेहरा, अमोई, सूगापांख, रजौहा, चौबेपुर, गोपालपुर, बेदौली, कलवारी, गुरुदेव नगर में समापन होगी। मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल ने कहा कि राजनीतिक पद यात्रा से कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक दक्षता और जनसंपर्क के साथ समाज में जागरूकता आएगी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मंगला पटेल ने किया। इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, शीला गौड़, रामराज पटेल, विष्णु सिंह, महेंद्र , शारदा, रामरूप वर्मा, सुभाष चंद, राकेश कुमार, चंद्रजीत पटेल, उदार पटेल, कृपाशंकर सिंह शामिल है।
जिला अध्यक्ष रमाशंकर पटेल ने कहा कि अपना दल कृष्णा गुट के कार्यकर्ता राजनीतिक पद यात्रा से समस्याओं को उठाएंगे। कहा कि पदयात्रा लालगंज से होते हुए कठवार ,दुबार कला, कोलकम कला, पूर्वा अमोई, पथरौर, नेवढ़िया, दीपनगर पहुंचेगी। बताया कि दूसरे चरण में 14 नवंबर से दीपनगर पटेहरा, अमोई, सूगापांख, रजौहा, चौबेपुर, गोपालपुर, बेदौली, कलवारी, गुरुदेव नगर में समापन होगी। मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल ने कहा कि राजनीतिक पद यात्रा से कार्यकर्ताओं में संगठनात्मक दक्षता और जनसंपर्क के साथ समाज में जागरूकता आएगी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मंगला पटेल ने किया। इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, शीला गौड़, रामराज पटेल, विष्णु सिंह, महेंद्र , शारदा, रामरूप वर्मा, सुभाष चंद, राकेश कुमार, चंद्रजीत पटेल, उदार पटेल, कृपाशंकर सिंह शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know