लखनऊ: दिनांक 27 नवम्बर, 2020

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मुख्य/मध्यम सिंचाई परियोजनाओं पर नहर की पटरियों को गड्ढामुक्त करने व रखरखाव हेतु प्रावधानित धनराशि 01 अरब 50 लाख रुपये में से पूर्व में आवंटित धनराशि को घटाते हुए 13266.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई श्री मुश्ताक अहमद की ओर से 10 नवम्बर, 2020 को शासनादेश जारी किया गया है। इसके तहत गंगा, जमुना, मध्य गंगा, पूर्वी गंगा, बेतवा, परि0बेतवा, रामगंगा, शारदा सहायक, शारदा (बरेली), सरयू-1 तथा गण्डक गोरखपुर संगठनों को धनराशि आवंटित की गयी है। शासनादेश में वित्तीय अनुशासन एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने