बलरामपुर मे हनुमानगढ़ी मन्दिर मे पाँच दिवसीय श्री हनुमत जयन्ती एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम आगामी 11नवम्बर से 15नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा । उक्त वार्षिक कार्यक्रम की रूप रेखा निर्धारित करते हुए मन्दिर समिति क़े उत्तराधिकारी महेन्द्र दासजी महाराज ने बताया है कि परमपूज्य नृत्यगोपालदास जी महराज महंथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या एवं कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र मथुरा व परमपूज्य महंथ कमलनयन दास जी महराज जी महंथ श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर बलरामपुर एवं उत्तराधिकारी मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित व कृपा से बलरामपुर जनपद मुख्यालय क़े वीरविनय चौक क़े पास स्थिति श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर परिसर मे श्री हनुमान जी महराज जी क़े जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल पाँच दिवसीय भव्य श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव व भंडारे क़े कार्यक्रम की तिथि महराज जी क़े आदेश से तय कर दिया गया है। इसमें कोविड-19 नियमों क़े नियमानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम क़े प्रथम दिवस 11 नवम्बर को रुद्राभिषेक एवं सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा , 12 नवम्बर को अखंड रामचरित मानसपाठ ,13 नवम्बर को श्री हनुमान जयन्ती महोत्सव, 14 नवम्बर को अखंड राम नाम संकीर्तन प्रारंभ व 15 नवम्बर को शाम तीन बजे से विशाल अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
वहीं इन कार्यक्रमों क़े साथ प्रथम दिवस 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक रोज सायं 7 से 10 बजे तक प्रकाण्ड विद्वानों द्वारा प्रवचन का आयोजन भी किया जाएगा ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know