अंबेडकरनगर 6/11/2020। अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ले मे अवैध रूप से पटाखा रखने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । लेकिन मामले मे पुलिस ने खेल कर दिया है लाखों रूपये के अवैध पटाखा बरामद होने के बाद पुलिस ने मात्र 11 पेटी अवैध पटाखा बरामद दिखा कर बाकी माल हज़म कर लिया l
प्राप्त विवरण के अनुसार वरिष्ठ उपनिरीक्षक हीरालाल यादव हमराह हरेंद्र कुमार, युसूफ अली ,कृष्ण कुमार, वाहन द्वारा थाने से रवाना होकर दूरियहिया तिराहे पर गस्त पर थे कि मुखबिर सूचना मिली कि दीपावली से पूर्व भारी मात्रा में अवैध पटाखा समसुद्दीन पुत्र स्वर्गीय जलालुद्दीन निवासी कस्बा उत्तरी थाना अलीगंज अपने स्टोर में में रखा हुआ है जिसे कुछ लोग अवैध तरीके से पटाखों का व्यापार करने के लिए उधर ले जाने वाले हैं । 
यदि जल्दी किया जाए तो मौके पर पटाखे का जखीरा मिल सकता है सूचना पर विश्वास करते हुए उसको साथ लेकर मोहल्ला कस्बा पहुंचे । मुखबिर खास ने छिपकर मकान की तरफ इशारा करते हुए चला गया । उसके बाद मुखबिर के बताये हुए स्थान पर स्टोर में घेराबंदी करके दबिश दी तो एक व्यक्ति अन्दर दिखाई दिया । जिसे पकड़ लिया गया । पूंछताछ में अपना नाम शमशुद्दीन बताया और स्टोर मे 11 पेटी अवैध पटाखा बरामद हुआ।मामले मे पुलिस ने खेल करते हुए लाखो रूपये बरामद अवैध पटाखे को मात्र 11 पेटी अवैध पटाखा बरामद दिखाया जो किसी के गले नही उतर रहा है आखिर बाकी माल पुलिस ने क्या किया पुलिसिया कहानी में झोल ही झोल है मसलन एसडीएम व सीओ की छापामारी का कहीं भी जिक्र नही है ।
जबकि इनकी मौजूदगी मे छापा मारा गया। अलीगंज धानाध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने