*ग्यारवी कोठी दरगाह गौसिया पर 11वीं का उर्स सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया*
नानपारा बहराइच नानपारा 11वीं कोठी दरगाह का गौसिया पर उर्स की 11तारीख़ है ये की मुस्लिम समुदाय के पीराने पीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी r.a. की पैदाइश का दिन जो बड़े हर्षोल्लास के साथ ज गवनता इण्टर कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर क़ुल मनाया जाता है और गरीबों में खाना का लंगर होता है कोविद-19 के मद्दे नज़र लोगो के साथ मनाया गया। शाने गौसे आजम के ऊपर मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ने बयान किया
गौस पाक का वाकया बताया जिसमें डाकू का सरदार भी ले आया था शेख अब्दुल कादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलेह को बचपन में इल्म का शौक हासिल हुआ और अपनी वालिदा से इजाजत लेकर जाना चाहा तब आपकी वालिदा ने 40 दिनार आपकी सदरी में सिल दिया और रुखसत कर दिया आपकी वालिदा ने आपसे कहा बेटा हमेशा सच ही बोलना झूठ से किनारा कश रहना आप अपनी वालिदा से इजाजत लेकर रवाना हुए कि रास्ते में जंगल में डाकूओ ने काफिले पर हमला कर दिया काफ़िला लूटने लगे तब कुछ डाकू आपके पास आए आपसे पूछा कि लड़के बता तुम्हारे पास क्या है तब आपने जवाब दिया हमारे पास 40 दीनार है जो हमारी वालिदा ने हमारी सदरी में सिल दिया है तब डाकू ने आपकी सदरी में दिखवाया तो 40 दीनार मिली तो सबडाकू आप की सच्चाई और ईमानदारी देख कर ईमान ले आए मुसलमान हो गए इसमें मौलाना अजीज रजा नानपारा नगर चेयरमैन अब्दुल मोहिद उर्फ राजू,मौलाना रेहान रजा,हाफिज नफीस रजा,मौलाना गुलाम रब्बानी,हाफिज आदिल सबबाक,फैयाज रजा नानपारावी,हाफिज आदिल रजा रब्बानी,अबरार रजा कादरी, सै० वसीम,डॉ०सै०अब्दुल खबीर हलीम,इकबाल,अरशद खान आदि लोग मौजूद रहेनानपारा
भारतीय भारतीय मुस्लिम मुस्लिम अल्पसंख्यक विकास समिति स्टेट चेयरमैन सैयद अब्दुल वली जिला अध्यक्ष मेराज अली क्राइम रिपोर्टर अब्दुल नासिर सोनू पवन वेग न्यूज़ पेपर आदि लोग मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know