अंबेडकर नगर
अकबरपुर। देश में लाकडाउन के कारण लगातार बढ रहे आर्थिक सँकट व बेरोजगारी से गरीब व मजदूर परिवार के बालिकाओं, बच्चों, महिलाओं का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसे बचाने के लिए जिले के अकबरपुर व कटेहरी विकास खण्ड के 11 गांवो मे राशन व अन्य जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।

एसोसिएशन फार एडवोकेसी एण्ड लीगल इनिशिएटिव (आली) लखनऊ के सहयोग से जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा बेवाना,होरिलपुर,कुर्चा, नरायनपुर,सँगिया,पांती, हरदोपुर,नेनुआ,बरामदपुर, लोहरा, मँशापुर,आदि गांवों के 50 घरों के 75 परिवारों को आटा,चावल,दाल,नमक,तेल, मशाला,आलू,सोयाबीन,चीनी, चायपत्ती,दियासलाई,साबुन, शैम्पू,सहित महिलाओं एवं बेटियों से सम्बंधित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण नारीवादी कार्यकर्ता श्रीमती शिवकुमारी द्वारा किया गया।

वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में कोई भी गरीब परिवार राशन की सुविधा से बँचित नहीं रहेगा। सभी गरीबों बँचितो महिलाओं मजदूरों किशोरियों बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना जन विकास केन्द्र का लक्ष्य है,जिसकी प्रक्रिया माह अप्रैल से अनवरत जारी है। सामग्री वितरण को सफल बनाने में मोहम्मद जावेद, शनि, आँचल, रीतू, गुडिया, आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर जिलासंवाददाता न्यूज 24 इन्डिया अंबेडकरनगर उ.प्र.*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने