स्पिक मैके बलरामपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन शास्त्रीय गायन की कार्यशाला का शुभारंभ 10 नवंबर को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए स्पिक मैके बलरामपुर की संयोजक डॉ नीरजा शुक्ला ने बताया कि यह कार्यशाला 15 से 17 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित था लेकिन कोरोना के चलते इसको स्थगित किया गया था। वर्तमान स्थिति को देखने के बाद हमारी समिति ने इसे ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया। 10 नवंबर से शुरू हो रहे इस कार्यशाला में शास्त्रीय गायन की सुप्रसिद्ध गायिका व दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रिंदाना रहस्या जी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगी। इस कार्यक्रम को बलरामपुर चीनी मिल,भूपेंद्र सिंह जी एस पाल बजाज,कौटिल्य शिक्षण संस्थान व शुभम ऑफसेट प्रेस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know