*राजधानी दिल्ली* 
 *नई दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान*  दिल्ली सरकार ने एक बार फिर शुरू की शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा देने की स्कीम ड्यूटी के दौरान जान गवाने  वाले जवानों के परिजनों को  1  करोड़  रुपए देने का फैसला किया है मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक मैं यह फैसला लिया गया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हम फिर से इस स्कीम को लागू करना चाहते हैं यह मदद कुर्बानी देने वाले जवानों के आगे कुछ भी नहीं है सिर्फ उनके सम्मान में एक छोटी  सा प्रयास है उन्होंने कहा हम सब चाहते हैं कि केंद्र सरकार भी इस तरह की स्कीम जवानों के लिए देशभर में लागू करें

*दिल्ली सहारनपुर रोड पर गिरी मार्केट विनोद यादव गेट पर सहारनपुर डिपो की बस हुई खराब खराब होने से लगा जाम*

*-ःप्रेस नोटः-*
*जनपद गाजियाबाद* 
 *यातायात पुलिस द्वारा जनपद* के चौराहों/तिराहों पर पम्पलेट्स बैनर पोस्टर होर्डिंग्स आदि..
 माध्यमों से आमजनों तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया|    जनपद में हूटर /सायरन /प्रेशर हॉर्न, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फ़ोन का प्रयोग, तीन सवारी, बिना हेलमेट, नाबालिग द्वारा वाहन चलाये जाने एवं विपरीत दिशा में चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग एवं विधिक कार्यवाही| 
   स्कूली छात्र /छात्राओं को स्कूल में ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं कार्यवाही|
☛ *जिले में कोरोना के आज 27 और मिले है नये संक्रमित केस,* इन्हे मिलाकर 5313 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 4908 लोग हो चुके है ठीक,
 जबकि 87 लोगों की हो चुकी है मौत ।
☛ *क्रांईम मीटिंग में गरजे पुलिस कप्तान* संतोष कुमार सिंह, क्रांईम कंट्रोल में नाकाम थानेदारों पर जताई नाराजगी, बढ़ते अपराधों पर अंकुश और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के दिए निर्देश ।
1. डीएम रविंद्र कुमार सहित एसपी क्रांईम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार, सभी सीओ व थानेदार रहे मौजूद ।

☛ *जिला चिकित्सालय में तेनात डॉ आशीष प्रकाश की फेसबुक पर बनी फर्जी आईडी,* सिटी कोतवाली में रिपोर्ट, हिमाचल प्रदेश की एक महिला पर फर्जी आईडी बनाकर चिकित्सक की पत्नी और पुत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप ।

☛ *चोला चौकी प्रभारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप*, गांव धराऊ के हंसराज ने एसएसपी को की शिकायत, लगाया उसके खिलाफ फर्जी केस दर्ज करने, बाद में केस निपटाने के लिए 1.20 लाख रुपए लेने का आरोप ।*
1. केस ना निपटने पर रुपए वापस मांगने पर चौकी प्रभारी पर बदसलूकी और दो दिन तक अवैध रुप से हिरासत में रखने का आरोप, एसएसपी ने इस मामले की सीओ सिटी को सौंपी जांच ।

                 
☛ *पहासू क्षेत्र में गांव दीघी के निकट सड़क पर दौड़ी मौत* 
शनिवार तड़के 3 बजे अज्ञात वाहन ने कार को रौंदा, हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर ।*
1. गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं मृतक हरीश और देवेंद्र, परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे गांव जटौला, तड़के घर वापस लौटते समय हुआ हादसा 

☛ *खुर्जा देहात थाना प्रभारी आनंदवीर मलिक ने* लूट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश किए गिरफ्तार, कब्जे से एक बाईक, दो तमंचे और एक चाकू किया बरामद ।

☛ *जिले में कोरोना से मौत का तांडव, 72 वर्षीय एक अधिवक्ता ने और तोड़ा दम, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण स्वरुप गुप्ता नोएडा के जेपी हाॅस्पिटल में थे भर्ती, आज सवेरे जिन्दगी की हार गए जंग ।*
1. सिटी के साठा इलाका निवासी फाईनेन्सर राजेन्द्र उर्फ बबली की भी मौत, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य में नही हो रहा था सुधार, नोएडा के यथार्थ में चल रहा था इलाज ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने