*दलालों की धरपकड़ के लिए विधायक ने बिजली घर पर मारा छापा*
एन .सी.आर दलालों की धरपकड़ के लिए स्थानीय जन समस्याओं का समाधान करने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिजली घर पर मारा छापा
विधायक ने एक अवर अभियंता सहित कई दलालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लोनी बॉर्डर थाने में दी तहरीर!
☛ *कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान पर प्रशासन की नजर,* दीपदान करने वाले लोग ही गंगा में कर सकेंगे स्नान, बाकी लोगों के लिए रहेगी पाबंदी, निगरानी और पाबंदी का पालन कराने के लिए पुलिस बल तेनात ।
☛ *अचानक जिला कारागार पहुंचे डीएम रविन्द्र कुमार, बंदियों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा, गेहूं भंडारण कक्ष में गेहूं की गुणवत्ता नही मिली संतोषजनक, निर्माणाधीन डबल स्टोरी बैरंक में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता के लिए तीन सदस्यीय कमेटी की गठित ।*
1. एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक ओपी कटियार व जेलर राजेश पांडे सहित कारागार के अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।
☛ *जिले में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, आज 25 और मिले है नये केस, इन्हे मिलाकर 5337 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 4929 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 87 लोगों की हो चुकी है मौत ।*
1. एसडीएम शिकारपुर की रिपोर्ट आई है कोरोना पाॅजीटिव, जबकि स्याना पीएचसी में तेनात एक कर्मी में मिले है कोरोना के संक्रमण ।
☛ *अगवा किशोरी के मामले में पकड़े गए युवक को छोड़ने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चोला चौकी प्रभारी के खिलाफ खोला मोर्चा, चौकी का किया घेराव, किया हंगामा
1. ग्रामीणों के हंगामा करने पर पुलिस ने छोड़े युवक को दुबारा किया गिरफ्तार, इस दौरान सूचना मिलने पर सीओ सिटी संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को किया शांत ।
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण,* बच्चा पैदा होने पर उसे किसी अज्ञात को देने का आरोप, महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी तहरीर, हत्या के मामले में जेल में बंद है आरोपी
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र के मुहल्ला सदीक नगर ईदगाह कॉलोनी में भिड़े दो पक्ष,* जमकर चले लठ, हुआ पथराव, चार महिला समेत सात लोग घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों से 3 लोगों को किया गिरफ्तार
☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव रिटौली में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या,* सुबह जंगल में पड़ा मिला शव, मुहल्ला कायस्थवाड़ा का रहने वाला है मृतक 50 वर्षीय चंद्रप्रकाश, कई दिन से था गायब, शव को जंगली जानवरों ने था खा रखा ।
☛ *जहांगीराबाद कस्बे में टाउन स्कूल के पास लगा नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प, यशोदा हाॅस्पिटल के चिकित्सक करन रहेजा और सचिन दुबे ने विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण ।*
1. कैम्प का समाजसेवी सोनू पाठक ने किया शुभारंभ, इस मौके पर सभासद मनोज गुप्ता, बब्बू भईया, रोहित पहाड़ी, गुरमीत सिंह, दीपक गुप्ता, उमाकांत शर्मा आदि रहे मौजूद ।
☛ *विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक क्षेत्र की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार का थमा शोर, शिक्षक क्षेत्र की छह और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों के लिए एक दिसंबर को पड़ेगे वोट ।*
1. स्नातक क्षेत्र आगरा में 22, इलाहाबाद-झांसी में 16, लखनऊ में 24, मेरठ में 30 और वाराणसी में 22 प्रत्याशियों के बीच है टक्कर, जबकि शिक्षक क्षेत्र से आगरा में 16, बरेली-मुरादाबाद में 15, गोरखपुर-फैजाबाद में 16, लखनऊ में 11, मेरठ में 15 और वाराणसी में 12 उम्मीदवार है मैदान में ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know