👉  *नई दिल्ली:  किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए  किए गए चार बॉर्डर सील*
 
1- किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुराड़ी-टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा CISF, ITBP, CRPF की टुकड़ियां भी तैनात हैं. 

 2-  टिकरी बॉर्डर और सिंधु बॉर्डर पर लगातार IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के डिप्टी डायरेक्टर लेवल के अधिकारी लगभग रोजाना विजिट कर रहे हैं. यहां IB अधिकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बॉर्डर पर ही मीटिंग कर हालात का जायजा लेते हैं और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दे रहे हैं.
 
3-  दिल्ली पुलिस की ओर से कुल चार बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिसमें सिंधु बॉर्डर, टिकरी, लामपुर और सफियाबाद सीमा शामिल हैं. सिर्फ सिंधु बॉर्डर पर ही 8-10 हजार जवानों को तैनात किया गया है. अलग-अलग सीमाओं पर जवानों की संख्या जरूरत के हिसाब से है, ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जा रही है.

👉*राजधानी दिल्ली*
, किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं का विरोध किया पुतला फूंका*
 
1- नई दिल्ली: बुराड़ी ग्राउंड, किसान यूनियन(अमृतसर) के अध्यक्ष जसकरण सिंह का कहना है कि वे लोग ट्रैक्टर पर जंतर-मंतर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बुराड़ी ग्राउंड में ले लाए. उन्होंने दावा किया कि मजनूं का टीला इलाके से उन्हें लाया गया है

 2- अब किसान लगातार जंतर मंतर पर जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन मंजूरी नहीं दे रहा है. सोमवार को किसानों ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं का विरोध किया, पुतला फूंका. साथ ही कुछ किसान अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. किसानों की ओर से लगातार बुराड़ी लाए जाने का विरोध किया जा रहा था और इसे ओपन जेल करार दिया गया था

3- आपको बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से पंजाब से आए किसानों ने दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डेरा जमाया हुआ है. किसानों की मांग है कि वो दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं,

👉*राजधानी दिल्ली मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल की अपील* सावधानी बरतें दिल्ली मैं RTPCR  टेस्ट रेट कम  करने के दिए आदेश 

1- मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में RTPCR टेस्ट रेट को कम करने का आदेश दिया गया है. सरकारी संस्थाओं में कोरोना टेस्ट फ्री में हो रहा है

2- लेकिन प्राइवेट संस्थानों में टेस्ट रेट में कमी से संक्रमण को कम किया जा सकता है.दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण फिलहाल स्थिर बना हुआ है. 24 घंटे में राज्य में करीब साढ़े 5 हजार मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल 

3- आंकड़ा 18 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है, इसमें से 91 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट जोन की वापसी हो गई है.

👉*गाजियाबाद यूपी बॉर्डर - सिंधु बॉर्डर पर पांचवे दिन भी जमे किसान*।

1- बुराड़ी जाने से किसानों का इनकार। किसानों को लेकर रक्षा मंत्री और गृहमंत्री की वार्ता। सूत्र रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निकाल सकते है कुछ हल।

👉नरेंद्र मोदी बोले नए कृषि सुधारों से नए विकल्प मिलेंगे*

1-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प मिले हैं,

 2- लेकिन कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि कानून पर किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है. जिन्होंने किसानों के साथ छल किया है, वे ही अब किसानों में भ्रम फैला रहे हैं.

👉दिल्ली से सटे गाजियाबाद:
 शक्ति:  मास्क ना पहनने वालों की ड्रोन से पहचान शुरू...

1- संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं लोगों से लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील की जा रही है मास्क नहीं लगाने वालों की ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है चालान काटे जा रहे हैं

2-  प्रशासन ने फाइन लेने के साथ ही चालान काटने वालों को मास्क की भी दिए अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से निगरानी कर मास्क नहीं पहनने वाले 21 लोगों से 200 ₹200 का चालान किया गयारहा


👉 एन सीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद

 1- एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा! एक्यू आई में 74 आंकड़ों की बढ़ोतरी के साथ एक्यूआई 240 दर्ज किया गया वही एक्यू आई 166 दर्ज किया गया था 24 घंटे में ही गाजियाबाद में प्रदूषण की स्थिति माध्यम से खराब श्रेणी में चली गई!

👉नोएडा: फैक्ट्री और लकड़ी के गोदाम में लगी आग

 1- नोएडा शहर में लकड़ी के गोदाम और फैक्ट्री में भीषण आग लग गई दमकल की टीम और पुलिस बल ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू आग से दोनों ही जगह लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया नोएडा के सेक्टर 93 गेझा गांव के पास लकड़ी के गोदाम में  शाम लगभग 4:30 बजे अचानक आग लग गई
2-  कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई अचानक लगी आग को देखते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी  आग लगने से गोदान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया  इसके अलावा सेक्टर 63  स्थित एच 198 में  एंटीना बनाने वाली फैक्ट्री में दूसरी मंजिल पर रखे गत्तों में अचानक आग लग गई आग लगने के कारण की जांच की जा रही है

👉 *कोरोना ने लील ली श्रद्धा की डुबकी,*

1-  कार्तिक पूर्णिमा पर आज जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर नही लगने दिए मेले, पुलिस ने श्रद्धालुओं को रास्ते से वापस लौटाया, नही लगाने दी गंगा में डुबकी ।


👉 *राजधानी दिल्ली के be जेल में एक कैदी की चाकू मारकर हत्या,* 

1- अंडर ट्रायल कैदी दिलशेर तिहाड़ की बैरंकें 3 मे था बंद, आज सुबह तीन अन्य कैदियों ने जानलेवा हमला करके उसकी कर दी हत्या,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने