☛ *जिले में आज कोरोना के 17 और मिले हैं नए केस* 
इन्हें मिलाकर 5251 हो गई है संक्रमित लोगों की संख्या, इनमें से अब तक 4847 लोग कोरोना से जीत चुके हैं जंग, हो गए हैं स्वस्थ 

☛ *कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला पर कोरोना का साया,*

 जिला प्रशासन ने इस बार लगने वाले गंगा मेले किए स्थगित, गंगा मेला वाले स्थानों पर बैरियर लगाकर रास्तों को किया जाएगा सील, 30 नवम्बर को है कार्तिक पूर्णिमा पर्व ।

☛ *सिकंदराबाद क्षेत्र में उधार के पैसे ना देने पर एक ई-रिक्शा वाले को बनाया बंधक,*
 सूचना मिलने पर पुलिस ने कराया बंधन मुक्त, मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

☛ *सिकंदराबाद में दनकौर तिराहे पर इंस्पेक्टर दीक्षित कुमार त्यागी का चला हंटर,*
 बगैर मास्क घूम रहे लोगों से वसूला जुर्माना, हेलमेट और तीन सवारी पर दुपहिया वाहन चालकों के काटे चालान ।

 *-ःप्रेस नोटः-*जनपद गाजियाबाद में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी* के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2020 दिनाॅक 26.11.2020 को की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:- (1)-   यातायात पुलिस द्वारा जनपद के चौराहों/तिराहों पर पम्पलेट्स बैनर पोस्टर होर्डिंग्स आदि के माध्यमों से आमजनों तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया|

  *एन सी आर शहरों से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले कल रहें सतर्क* 
किसानों को सीमा पर रोकने की तमाम कोशिशों कर रखी है इनके साथ ही दिल्ली मेट्रो के सभी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव किया है मेट्रो दिल्ली की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक कल 27 नवंबर को मेट्रो सेवाएं दिल्ली से तो चालू रहेगी लेकिन दिल्ली की ओर आने के लिए उपलब्ध नहीं होंगी दिल्ली मेट्रो ने बताया कि आज शाम 5:00 बजे से सभी एक्शन पर सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई है

*जनपद गाजियाबाद*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन*           यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2020 दिनाॅक 26.11.2020 को की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:- (1)-   यातायात पुलिस द्वारा जनपद के चौराहों/तिराहों पर पम्पलेट्स बैनर पोस्टर होर्डिंग्स आदि के माध्यमों से आमजनों तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया|

*उत्तर प्रदेश* *मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का स्पष्ट निर्देश*
, शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं, कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो होगी सख़्त कार्रवाई, अधिकारियों की भी तय होगी जवाबदेही

 *दिल्ली किसान  बिल विरोध, दिल्ली में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन*
एक बार फिर किसानों का हल्ला बोल। किसान बिल के विरोध में दिल्ली में दो दिवसीय धरनास प्रदर्शन का एलान। दिल्ली हरियाणा बॉर्डर सील। एक बार फिर किसानों की आवाज बना  हिंदी संवाद न्यूज़ पोर्टल

 *पश्चिमी उत्तर प्रदेश हर शनिवार को बंद रहेंगे छह जिले*
1. इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद और बुलंदशहर है शामिल, महानिबंधक ने इन जिलों के जिला जजों को इस दिन अदालत परिसर का सैनिटाइज कराने के भी दिए है निर्देश ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने