*राजधानी दिल्ली*:     
*नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सराहनीय कार्य* दिल्ली गोंडा मौजपुर क्षेत्र वअन्य क्षेत्रों में चलाया गया कोविड-19 करोना वायरस चेकअप अभियान*

*दिल्ली सरकार माननीय अरविंद केजरीवाल जी के आह्वान पर (आई सी आर बी टी *टीम)   राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए, शर्मा/ राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट, जे के कुशवाहा, नि:स्वार्थ समाज सेवक: भरत लाल सूद राष्ट्रीय महासचिव ने मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया*

*उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी,हिंदू हृदय सम्राट जी द्वारा #लवजिहाद पर गैर जमानती  कानून बनाए जाने पर सभी देशवासियों ने किया हृदय की गहराई से धन्यवाद*।

*स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिल्ली मुख्यमंत्री को सुझाव दिए। कोरोना से जंग में यूपी सरकार मदद को है तैयार। अरविंद केजरीवाल बात करे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी सरकार हर सम्भव मदद करेगी*।

*गाजियाबाद पुलिस: थाना लोनी बोर्डर पुलिस एंव आबकारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे एक अभियुक्त को मय 600 पव्वे (12 पेटी) अवैध शराब हरियाणा मार्का मय कार होण्डा सिटी नं0- DL7CF-4476 के गिरफ्तार किया गया* 
|☛ *कोरोना की जांच को आज सिटी क्षेत्र में चला विशेष अभियान,* 753 घरों का किया गया सर्वे, 50 वर्ष से अधिक आयु के 152 रोगी किए गए चिन्हित ।
1. जिला सर्विलांस अधिकारी/एसीएमओ डॉ रोहतास 'यादव ने दी जानकारी, मौके पर 129 रोगियों की एलसीडी के तहत की गई जांच, जिसमे 54 शुगर व 62 ब्लड प्रेशर के मिले रोगी 

☛ *कोविड-19 महामारी के बढ़ते केसों पर एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार चिंतित,* सभी निकायों के अध्यक्ष और ईओ के साथ की बैठक, रोकथाम को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

☛ *वित्त एवं लेखाधिकारी को कोरोना,* 14 दिन के लिए अपने घर गाजियाबाद में होम क्वारटांइन, लेखाकार राकेश कुमार तिवारी ने कार्यालय को सैनिटाइज कराने के लिए नगर पालिका के ईओ को लिखा पत्र ।

☛ *डीएम रविन्द्र कुमार ने आज सुबह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में अचानक मारा छापा,* दो कर्मचारी अनिल कुमार और साकार सिंह मिले अनुपस्थित, उनका एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश ।


☛ *सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, ललता प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में हुआ समापन समारोह का आयोजन, एडीएम वित्त मनोज सिंघल बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद, छात्राओं को यातायात नियमों की दी जानकारी ।*
1. इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजीव कुमार बंसल, द्वितीय आनंद निर्मल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, एआरएम अशोक कुमार, यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला आदि रहे मौजूद ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने