☛ *दिल्ली से यूपी आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट,* मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दी जानकारी, कहा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने लिया है यह फैसला ।
☛ *सोमवार 23 नवंबर से खुल जाएंगे जिले के सभी डिग्री कॉलेज,* पहले दिन 50 फ़ीसदी और दूसरे दिन भी इतने छात्रों की कक्षाएं होंगी संचालित, कक्षाएं चलाने के लिए कॉलेज खुद बनाएंगे रोस्टर, छात्रों को मास्क लगाना होगा अनिवार्य ।
☛ *सरकारी अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर अब कॉल करने पर उठेंगे फोन,* डीएम रविंद्र कुमार ने मुख्य सचिव के आदेशों का हवाला देते हुए समस्त विभागों के अधिकारियों को सीयूजी नंबर पर आनी वाली सभी कॉले रिसीव करने के दिए निर्देश ।
☛ *एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने आज दूसरे दिन का ककोड़ क्षेत्र के शराब ठेकों पर की छापेमारी,* आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात वर्धन साथ रहे मौजूद, दी चेतावनी अपमिश्रित व गैर प्रांत की शराब बेचने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
☛ *जिले में आज बड़ी संख्या में 66 मिले है कोरोना संक्रमित,* इन्हे मिलाकर 5157 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 4765 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 85 लोगों की हो चुकी है मौत ।
☛ *बुलंदशहर के एक सर्राफ के प्लांट का फर्जी तरीके से बैनामा, खुर्जा में है सर्राफ मनोज वर्मा का प्लांट,* वही के मुहल्ला नवलपुरा निवासी प्रमोद वर्मा, उनकी पत्नी और पुत्र पर फर्जी तरीके से बेचने का आरोप ।
1. सर्राफ ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में सिटी कोतवाली में नामजद दर्ज कराई रिपोर्ट ।
☛ *समय सिंह बने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शिकारपुर तहसील इकाई के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सचिन गर्ग और जिला मंत्री के निर्देशन में आज चुनाव अधिकारी मोहम्मद आबिद और केहर सिंह की उपस्थिति में हुआ चुनाव ।*
1. उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, सचिव अनूप शर्मा, उप सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, लेखा निरीक्षक पद पर अंकित कुमार किए गए मनोनीत
☛ *सिकंदराबाद में सामाजिक व धार्मिक कार्यो के संचालन हेतु श्री राधे कृष्णा सेवा समिति का गठन, हरेंद्र सिंह शेखावत चुने गए अध्यक्ष*
1. समिति के संस्थापक एडवोकेट बृजेंद्र सिंह और गौरव नागर ने नवगठित कार्यकारिणी को ग्रहण कराई शपथ, मुकेश कुमार संरक्षक, विभोर गुप्ता उपाध्यक्ष, दीपक शर्मा महासचिव, अर्जुन सिंह, प्रताप सिंह और नीरज शर्मा सह सचिव पद चुने गए निर्विरोध
☛ *जिले में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन,* राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव अग्रवाल बतौर मुख्य वक्ता रहे मौजूद, मेरठ प्रांत के महामंत्री वीरपाल शर्मा ने की अध्यक्षता, विभागाध्यक्ष नीरज सैनी ने किया संचालन, गिरीश बजरंगी, टिंकू गुप्ता आदि रहे मौजूद ।
☛ *भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का चला विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने बूथों का किया निरीक्षण ।*
1. कई बूथों पर बीएलओ मिले अनुपस्थित, एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के दिए निर्देश ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know