बुलंदशहर ☛ *जिले में प्रदूषण नही ले रहा थमने का नाम,* 317 दर्ज किया गया है एक्यूआई, हवा में अभी भी घुला हुआ है जहर, प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में हो रही है काफी दिक्कत 
☛ *छठ पूजा : संतान की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाओं ने रखा निर्जल व्रत,* डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, कोरोना के कारण घाटों पर भीड़ रही कम, घरों में ही किया इंतजाम ।

☛ *जिले में कहर ढा रहा है कोरोना, एक और वृद्ध ने कोरोना से जिन्दगी की हारी जंग, इलाज के दौरान गुरुवार को हापुड़ के सरस्वती मैडिकल में तोड़ा दम ।*
1. सराय कुड़िया के रहने वाले हैं मृतक 83 वर्षीय हरिदत्त कौशिक, 16 नवम्बर को आई थी उनकी पाॅजीटिव रिपोर्ट, जिले में इन्हे मिलाकर अब 83 हो गई है कोरोना संक्रमित मृतक संख्या ।

☛ *कोरोना की नही टूट रही है चेन, आज 38 और मिले है नये केस,* इनमें शिकारपुर पीएचसी के 5 स्वास्थ्य कर्मी भी है शामिल, इन्हे मिलाकर जिले में अब 5081 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक

☛ *सिटी पुलिस ने दुष्कर्मी युवक अक्षय को गिरफ्तार करके भेजा जेल,* आरोपी लल्ला बाबू चौराहे पर स्थित एक हाॅस्पिटल में करता है नौकरी, इलाज कराने आई एक युवती के साथ प्रेमजाल में फंसाकर किया 
☛ *चोला चौकी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव का समाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के लोगों ने किया विधिवत अंतिम संस्कार, गांव कोन्दू के जंगल में 16 नवंबर को लावारिश हालत में पड़ा मिला था शव ।*
1. पहचान ना होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिए संस्था के अध्यक्ष हेमंत सिंह से किया संपर्क, जिसके बाद सस्था ने पुलिस की मौजूदगी में भूतेश्वर श्मशान घाट पर अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार 

☛ *सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर चला चाबुक, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल और आनंद निर्मल ने विभिन्न चौराहों पर करीब 60 वाहनों पर की कार्यवाही ।*
1. इसके अलावा उप संभागीय परिवहन कार्यालय में कार्यरत आरआई हारुन सैफी ने प्रदूषण जांच केंद्रों का किया निरीक्षण, नहीं मिली कोई अनियमित्ता, पीटीओ मनोज कुमार शुक्ला ने भूड़ चौराहे पर 22 वाहनों पर किया जुर्माना ।

☛ *अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर आज जिले के विभिन्न थानों पर एक घंटे के लिए छात्र और छात्राओं को बनाया गया थानेदार, इस दौरान थाने पर आने वाले प्रकरणों की थानेदार बनाए गए छात्र-छात्राओं ने की सुनवाई ।*
1.  सिटी कोतवाली में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा-9 की छात्रा केशवी माहेश्वरी बनी एक घंटे की थानेदार, जबकि सिकंदराबाद में कक्षा 10 की छात्रा मानसी सिंह, खुर्जा देहात में बीबीए की छात्रा रीता राघव को मिला एक-एक घंटे का थानेदार बनने का मौका ।
2.  अनूपशहर में इंस्पेक्टर अरुणा राय ने एक नन्ही बच्ची को एक घंटे का थानेदार बनने का दिया मौका, जनसुनवाई के दौरान उसे सम्मान के साथ पुलिस की गाड़ी से उसके घर छुड़वाया ।





☛ *चोला चौकी क्षेत्र में मिले अज्ञात शव का समाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के लोगों ने किया विधिवत अंतिम संस्कार, गांव कोन्दू के जंगल में 16 नवंबर को लावारिश हालत में पड़ा मिला था शव ।*
1. पहचान ना होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिए संस्था के अध्यक्ष हेमंत सिंह से किया संपर्क, जिसके बाद सस्था ने पुलिस की मौजूदगी में भूतेश्वर श्मशान घाट पर अज्ञात शव का किया अंतिम संस्कार 

☛ *सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर चला चाबुक, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल और आनंद निर्मल ने विभिन्न चौराहों पर करीब 60 वाहनों पर की कार्यवाही ।*
1. इसके अलावा उप संभागीय परिवहन कार्यालय में कार्यरत आरआई हारुन सैफी ने प्रदूषण जांच केंद्रों का किया निरीक्षण, नहीं मिली कोई अनियमित्ता, पीटीओ मनोज कुमार शुक्ला ने भूड़ चौराहे पर 22 वाहनों पर किया जुर्माना ।

☛ *अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर आज जिले के विभिन्न थानों पर एक घंटे के लिए छात्र और छात्राओं को बनाया गया थानेदार, इस दौरान थाने पर आने वाले प्रकरणों की थानेदार बनाए गए छात्र-छात्राओं ने की सुनवाई ।*
1.  सिटी कोतवाली में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा-9 की छात्रा केशवी माहेश्वरी बनी एक घंटे की थानेदार, जबकि सिकंदराबाद में कक्षा 10 की छात्रा मानसी सिंह, खुर्जा देहात में बीबीए की छात्रा रीता राघव को मिला एक-एक घंटे का थानेदार बनने का मौका ।
2.  अनूपशहर में इंस्पेक्टर अरुणा राय ने एक नन्ही बच्ची को एक घंटे का थानेदार बनने का दिया मौका, जनसुनवाई के दौरान उसे सम्मान के साथ पुलिस की गाड़ी से उसके घर छुड़वाया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने