अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए राहत की खबर है। मरीजों का हालचाल लेने के लिए आने वालों व तीमारदारों को बैठने में किसी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए प्रत्येक वार्ड के सामने 10 स्टील बेंच मंगलवार को स्थापित की गईं। साथ ही सफाई के लिए अस्पताल परिसर में एक दर्जन डस्टबिन भी रखी गईं। तीमारदारों के लिए बढ़ी सुविधाओं की तीमारदारों ने बढ्ऱ-चढ़कर सराहना की।गौरतलब है कि जिला अस्पताल में सामान्य वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के बैठने की किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं थी। इससे तीमारदार या तो बेड पर ही बैठते थे या फिर उन्हें बैठने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता था। तीमारदारों द्वारा लगातार बैठने की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे थे। इस बीच तीमारदारों की मांग को देखते हुए मंगलवार को अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को पांच वार्ड के सामने 10 स्टील बेंच की स्थापना की गई।इससे मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचे तीमारदारों को बड़ी राहत मिली। तीमारदार रोधश्याम व जगन्नाथ ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को बहुत पहले ही कर देनी चाहिए थे। वार्ड के सामने बेंच की स्थापना करने से अब बैठने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। तीमारदार शिवानी व उर्मिला ने कहा कि इससे पहले भी वह जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आ चुकी हैं। यहां कुछ देर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अब बेंच की स्थापना से कुछ देर बैठ सकते हैं।इतना ही नहीं मंगलवार को ही अस्पताल परिसर में उचित सफाई के लिए जगह-जगह एक दर्जन प्लास्टिक की डस्टबिन भी रखी गईं। साथ ही सफाई कर्मियों को विशेष सफाई का निर्देश जिम्मेदारों ने दिया, वहीं मरीजों व उनके तीमारदारों से आह्वान किया कि परिसर को साफ रखने के लिए अस्पताल प्रशासन का सहयोग करें। उधर सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आगे और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने