श्वेत क्रान्ति के जनक डा0 वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिवस पर
‘‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’’ का आयोजन
 
एनडीडीबी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोजित ‘‘डिजिटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार’’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 02 दुग्ध उत्पादकों का किया गया चयन

लखनऊ: दिनांक 26 नवम्बर, 2020

दुग्ध संघ लखनऊ द्वारा किसान भवन सभागार में आज श्वेत क्रान्ति के जनक डा0 वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिवस को ‘‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’’ के रूप में मनाया गया। वर्तमान वर्ष डा. कुरियन के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है।
एनडीडीबी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रयोजित ‘‘डिजीटल दुग्ध उत्पादक पुरस्कार’’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 02 दुग्ध उत्पादकों का चयन किया गया, जिसमें से दुग्ध संघ लखनऊ से सम्बद्ध दुग्ध समिति-इमामगंज के दुग्ध उत्पादक श्री राम सेवक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थागत श्रेणी के अंतर्गत दुग्ध संघ, लखनऊ को उत्तर प्रदेश में डिजीटल पेमेन्ट के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप दुग्ध समिति-इमामगंज के दुग्ध उत्पादक श्री राम सेवक के खाते में 5000 रुपये डिजीटली ट्रान्सफर किये गये तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ, लखनऊ के अध्यक्ष श्री उमेश सिंह तोमर, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी श्री एम.के. शुक्ल, प्रदेश के प्रभारी पी एण्ड आई श्री यू.बी. सिंह, एन.डी.डी.बी. के प्रबन्धक सी.एस. श्री राशिद, उपदुग्धशाला विकास अधिकारी श्री एस.के. वर्मा एवं दुग्ध संघ के महाप्रबन्धक डा. मोहन स्वरूप एवं प्रभारी पी एण्ड आई श्री नीलेश कुमार उपस्थित थे। अध्यक्ष, दुग्ध संघ, लखनऊ मण्डल एवं क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास अधिकारी, लखनऊ मण्डल के द्वारा दुग्ध समिति इमामगंज के दुग्ध उत्पादक सदस्य श्री रामसेवक, जिनके द्वारा दुग्ध मूल्य भुगतान सीधे अपने बैंक खाते में डिजीटली प्राप्त किया गया है, को दुग्ध संघ, लखनऊ की तरफ से भी सप्रेम अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दुग्ध समिति के सचिव श्री वीरपाल एवं दुग्ध समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दुग्ध संघ लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित दुग्ध उत्पादक को संविधान दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। साथ ही दुग्ध समितियों के दुग्ध मूल्य भुगतान सीधे दुग्ध उत्पादकों के खातों में डिजीटली ट्रान्सफर कराने की भी अपेक्षा की गयी।
अध्यक्ष, दुग्ध संघ, लखनऊ मण्डल द्वारा शहरी दुग्ध उपभोक्ताओं के लिये लखनऊ दुग्ध संघ द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ‘‘खोजो-खाओ’’ (ाीवरव ाींव) होम डिलीवरी ऐप के माध्यम से घर-घर सुरक्षित रहते हुये पराग दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने हेतु सफलतापूर्वक संचालन की व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया गया और दिनांक 01 दिसम्बर, 2020 से ‘‘खोजो-खाओ’’ (ाीवरव ाींव) ऐप को पराग दूध उपभोक्ता के रूप में सब्सक्राईब करते हुये पराग दूध की होम डिलीवरी लिये जाने पर उपभोक्ताओं को 02 रु0 प्रतिलीटर की छूट प्रदान किये जाने की भी घोषणा की गयी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने