डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने ‘इको फ्रेन्डली’ दीपावली मनाये जाने की ली शपथ
लखनऊ: 11 नवंबर, 2020
डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 राणा कृष्ण पाल सिंह के दिशा-निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन0एस0एस) ने प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण तथा विश्वव्यापी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष ‘इको फ्रेन्डली’ दीपावली मनाये जाने की अपील की है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे प्रदेश में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के स्तर को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही वे अपने परिवारजनों एवं लोगों को ‘इको फ्रेन्डली’ दीपावली मनाये जाने हेतु प्रेरित भी करेंगे।
इन छात्र-छात्राओं ने चाइनीज एवं बिजली की झालरों से सजावट करने के बजाय मिट्टी एवं गोबर से बने दीपक जलाये जाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर गृह साज-सज्जा हेतु उन वस्तुओं का प्रयोग करेंगे जिससे आत्मनिर्भर भारत को सम्बल मिले। इस कार्यक्रम में एन0एस0एस0 समन्वयक, डा0 राशि कृष्ण सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी, डा0 अंजली सिंह तथा एन0एस0एस0 के स्वयं सेवक उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know