अयोध्या। श्री दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0धर्मेन्द्र कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण कान्त यादव के कुशल निर्देशन में उ0नि0 ब्रह्मदत्त पाण्डेय चौकी प्रभारी किला द्वारा मय पुलिस बल के मो0 सोफियाना कस्बा रूदौली के पास से नौ लोगो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली श्री कृष्ण कान्त यादव के कुशल निर्देशन में गठित टीम उ0नि0 ब्रह्मदत्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा दिनांक 15.11.2020 को मो0 सोफियाना के पास से अभियुक्तगण 1.बास देव निषाद पुत्र हीरालाल निषाद 2.पिन्टू कश्यप पुत्र शम्भू कश्यप 3. मंगल निषाद पुत्र फकिरे 4.अकिल पुत्र अब्बास 5. रोशनलाल पुत्र रामकिशुन 6.अर्जुन कुमार गौड़ पुत्र काशीराम 7.रामदेव निषाद पुत्र हीरालाल 8. इम्तियाज पुत्र मो0 असफाक 9.अखिलेश पुत्र स्व0 रामदुलारे समस्त निवासीगण मो0 सोफियाना उत्तरी थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 3300 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 463/20 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1.बास देव निषाद पुत्र हीरालाल निषाद निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
2.पिन्टू कश्यप पुत्र शम्भू कश्यप निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
3. मंगल निषाद पुत्र फकिरे निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
4. अकिल पुत्र अब्बास निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
5. रोशनलाल पुत्र रामकिशुन निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
6.अर्जुन कुमार गौड़ पुत्र काशीराम निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
7. रामदेव निषाद पुत्र हीरालाल निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
8. इम्तियाज पुत्र मो0 असफाक निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
9. अखिलेश पुत्र स्व0 रामदुलारे निवासी मो0 सोफियाना उत्तरी को0 रुदौली अयोध्या
*बरामदगी का विवरण-*
3300 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद
*गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम-*
1. उ0नि0 ब्रह्मदत्त पाण्डेय थाना को0रूदौली अयोध्या
2. का0 विजय शंकर यादव थाना को0रूदौली अयोध्या
3. का0 रवि कुमार थाना को0रूदौली अयोध्या
4. का0 अनुभव सिंह थाना को0रूदौली अयोध्या,
5. का0 रवि कुमार मौर्या थाना को0रूदौली अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know