पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आर पी यादव के निर्देशन में दिनांक 27/11/2020 को समय करीब 10:00 बजे दिन में टेपरा के पश्चिम मौला शाह मजार के पास मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपना नाम (01) आमिर उर्फ नान पुत्र अलीशेर निवासी बेहनान पुरवा मौजा निवासी थाना हुजूरपुर तथा (02) इमरान पुत्र जाकिर निवासी नगईया थाना कैसरगंज बहराईच बताया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग लखनऊ बाराबंकी से वाहन चोरी करके फर्जी कागजात तैयार कर के बेचते हैं। दोनों अपराधियों के कब्जे से 7 अदद मोटरसाइकिल, 01अदद नाजायज कट्टा मय जिंदा कारतूस व 01अदद अवैध चाकू तथा फर्जी पंजीयन प्रमाण पत्र बरामद किया गया। जो उस अभियुक्तों द्वारा तैयार किया गया । बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0 आ0 स0424/2020धारा 411,419,420,467,468,471 आईपीसी बनाम 01 आमिर अली उर्फ नान एवं 02 इमरान वा मु0 आ0 स0 425/2020 धारा3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम आमिर अली उर्फ नाम एवं मु0 आ0स0 426/2020धारा 4/25शस्त्र अधिनियम बनाम इमरान का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता।
(01) आमिर अली उर्फ नान पुत्र अलीशेर निवासी बेहननपुर वा, मौजा निवासी थाना हुजूरपुर।
(02) इमरान पुत्र जाकिर निवासी नौगाईया थाना कैसरगंज बहराइच।

बरामदगी का विवरण।
(01) 01अदद कट्टा,02 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद चाकू, वाहन संख्या UP AB4254 सुपर स्प्लेंडर,(04) वाहन संख्या UP 32CY 3605 पैशन प्रो, (05) वाहन संख्या UP 33DU 3996 बजाज डिस्कवर, (06) वाहन संख्या UP 41Y 1248 एचएफ डीलक्स, (07) वाहन संख्या UP 41D 4118 स्प्लेंडर प्लस, (08) वाहन संख्या UP 41 D 9393 हीरो हौंडा पैशन,
(09) वाहन संख्या UP 41B 7376, हीरो हौंडा पैशन प्रो,
(10) वाहन के कूट रचित प्रमाण।

गिरफ्तारी व बरामदा की करने वाली पुलिस टीम का विवरण।

(01) उप निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
(02) उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
(03) उपनिरीक्षक अवधेश राज थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
(04) कांस्टेबल अभिषेक राय थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
(05) कांस्टेबल रेहान थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
(06) कांस्टेबल संजीत कुमार थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने