दीपावली त्यौसहार के दृष्टिगत आबकारीए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संयुक्तट रूप से दिनांक 06.11.20 से 15.11.20 तक चलाया जायेगा विशेष प्रवर्तन अभियान
विगत माह में पकड़े गये 4422 मुकदमे
1ए64ए874 ली0 अवैध शराब बरामद
4ए37ए639 कि0ग्रा0 लहन नष्ट1
1564 लोगों को किया गया गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबार में लगे 65 वाहन जब्त
लखनऊए दिनांक 02 नवम्बारए 2020
श्री संजय आरण् भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माणए बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टू बर में प्रदेश में कुल 4ए422 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 1ए64ए874 लीण् अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्ता होने वाले 4ए37ए639 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्टश किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1ए564 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 65 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि प्रदेश की आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्यच पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। माह अक्टूवबर में अधिक मूल्यि पर मदिरा की बिक्री के 24 मामले पकड़े गये जिसमें सम्ब न्धित दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। बिहार विधान सभा सामान्यस निर्वाचन तथा प्रदेश में उप चुनाव को देखते हुए जनपदों में लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है तथा बिहार प्रदेश में मदिरा की तस्कतरी को रोकने के लिये आबकारी विभाग द्वारा स्थािपित 33 चेकपोस्टों पर चौबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है।
अपर मुख्यद सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दीपावली पर्व में मदिरा की मांग में वृद्धि होने की सम्भाावना के दृष्टिगत प्रदेश स्त्र पर आबकारीए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 06.11.2020 से 15.11.2020 तक दस दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के सम्बदन्ध. में विस्तृ त दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस अभियान के दौरान अवैध मदिरा के निर्माणए बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु चिन्हित अड्डों पर दबिश कार्यवाही की जायेगी तथा संदिग्धस व्यंक्तियों पर निगरानी रखी जायेगी। राजमार्गो पर संचालित ढ़ाबों तथा बन्दं पड़ी फैक्ट्रियों की भी सघन जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
विगत माह में पकड़े गये 4422 मुकदमे
1ए64ए874 ली0 अवैध शराब बरामद
4ए37ए639 कि0ग्रा0 लहन नष्ट1
1564 लोगों को किया गया गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबार में लगे 65 वाहन जब्त
लखनऊए दिनांक 02 नवम्बारए 2020
श्री संजय आरण् भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माणए बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टू बर में प्रदेश में कुल 4ए422 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 1ए64ए874 लीण् अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्ता होने वाले 4ए37ए639 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्टश किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1ए564 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 65 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि प्रदेश की आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्यच पर मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। माह अक्टूवबर में अधिक मूल्यि पर मदिरा की बिक्री के 24 मामले पकड़े गये जिसमें सम्ब न्धित दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। बिहार विधान सभा सामान्यस निर्वाचन तथा प्रदेश में उप चुनाव को देखते हुए जनपदों में लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है तथा बिहार प्रदेश में मदिरा की तस्कतरी को रोकने के लिये आबकारी विभाग द्वारा स्थािपित 33 चेकपोस्टों पर चौबीसों घण्टे निगरानी रखी जा रही है।
अपर मुख्यद सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दीपावली पर्व में मदिरा की मांग में वृद्धि होने की सम्भाावना के दृष्टिगत प्रदेश स्त्र पर आबकारीए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 06.11.2020 से 15.11.2020 तक दस दिवस का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के सम्बदन्ध. में विस्तृ त दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं। इस अभियान के दौरान अवैध मदिरा के निर्माणए बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु चिन्हित अड्डों पर दबिश कार्यवाही की जायेगी तथा संदिग्धस व्यंक्तियों पर निगरानी रखी जायेगी। राजमार्गो पर संचालित ढ़ाबों तथा बन्दं पड़ी फैक्ट्रियों की भी सघन जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know