लगभग 05 शताब्दी की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में
रामलला के भव्य मन्दिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया: मुख्यमंत्री
श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर का शिलान्यास हो जाने के पश्चात दीपावली के अवसर पर
अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले ‘दीपोत्सव-2020’ का विशेष महत्व
दीपोत्सव-2020 को ऐतिहासिक स्वरूप देते हुए
पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने पर विशेष बल
समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन किया जाए
दीपोत्सव के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
मिट्टी तथा गोबर से निर्मित दीयों का प्रज्ज्वलन किया जाए
दीप प्रज्ज्वलन के लिए अधिक से अधिक स्वयंसेवियों को जोड़ने के निर्देश
अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ समस्त आधुनिक
सुविधाओं से सुसज्जित कर इसका सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता
अयोध्या को पूरे विश्व में पर्यटन के प्रमुख स्थल के
रूप में स्थापित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे
वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली पर इसी उद्देश्य
को बढ़ावा देने के लिए दीपोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है
लखनऊ: 07 नवम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि लगभग 05 शताब्दी की लम्बी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है। श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर का शिलान्यास हो जाने के पश्चात दीपावली के अवसर पर अयोध्या में आयोजित किए जाने वाले ‘दीपोत्सव-2020’ का विशेष महत्व है।
मुख्यमंत्री जी ने दीपोत्सव-2020 को ऐतिहासिक स्वरूप देते हुए पूरी भव्यता के साथ मनाए जाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने सम्पूर्ण दीपोत्सव के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मिट्टी तथा गोबर से निर्मित दीयों का प्रज्ज्वलन किया जाए। जागरूकता सृजित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को दीये जलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए। इससे जहां एक ओर ईको फ्रेण्डली दीपावली की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर माटी कला से जुड़े कारीगरों की आमदनी होगी। उन्होंने दीपोत्सव-2020 के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन के लिए अधिक से अधिक स्वयंसेवियों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या के पुरातन, ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व के दृष्टिगत केन्द्र एवं राज्य सरकार इसके प्राचीन गौरव के अनुरूप प्रतिष्ठित करने का कार्य कर रही है। अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने के साथ-साथ समस्त आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इसका सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। अयोध्या को पूरे विश्व में पर्यटन के प्रमुख स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली पर इसी उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए दीपोत्सव का आयोजन कराया जा रहा है। दीपोत्सव-2020 इसी श्रंृखला की चैथी कड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know