मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर, 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य

लखनऊ: 29 नवम्बर, , 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं भारत निर्वाचन आयोग की शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन भारत निर्वाचन के पत्रानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 जो उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव को छोड़कर) में होने वाले हैं, में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है, और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता हैं, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 01 दिसम्बर, 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
श्री शुक्ला ने बताया कि यह आदेश उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त विभागों/विभागाध्यक्षों/स्थानीय निकायों तथा अर्द्धशासकीय विभागों पर लागू होंगे। इस आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने