बी0एल0सी0 (न्यू)/इन्हैन्समेन्ट मद में अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों हेतु 1914.55 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति
लखनऊः- 5 नवंबर 2020
उ0प्र0 सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) मिशन योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत बी0एल0सी0 (न्यू)/इन्हैन्समेन्ट मद में अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों हेतु अवमुक्त केन्द्रांश की धनराशि 1914.55 लाख रूपए (रूपये उन्नीस करोड़ चैदह लाख पचपन हजार मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बंध में नगर विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। निर्गत शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि निदेशक, राज्य नगरीय विकास अभिकरण, उ0प्र0 लखनऊ यह सुनिश्चित कर करेंगे कि एस0सी0एस0पी0/ टी0एस0पी0 योजना हेतु भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों तथा दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
उक्त धनराशि आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास योजनान्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन निहित मद में ही व्यय की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने