धान खरीद में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 सोनभद्र एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 कानपुर निलम्बित
शिकायत मिलने पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 फतेहपुर को किया स्थानान्तिरित
लखनऊ : 27 नवम्बर, , 2020
पी0सी0एफ0के प्रबध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने धान खरीद में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 सोनभद्र एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 कानपुर को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0फतेहपुर की शिकायत मिलने पर इनको वहाॅं से स्थानान्तिरित कर दिया है।
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 श्री सरवर ने जनपद के सभी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि जिन भी धान खरीद केन्द्र पर धान खरीद में लापरवाही पायी जाये उन केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने यह भी कहा कि धान खरीद केन्द्रो पर किसानो को कोई असुविधा नही होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। धान खरीद के सम्बन्ध में जिन क्रय केन्द्रो पर किसानो की शिकायत आयेगी तो वहाॅ के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि धान खरीद का कार्य मानक के अनुरूप करते हुए भुगतान निर्धारित समय में किया जाये।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पी0सी0एफ0 द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष 1435 धान क्रय केन्द्र पी0सी0एफ0द्वारा संचालित किये जा रहे है। पी0सी0एफ0 द्वारा अभी तक 1.65लाख मै0टन से अधिक धान खरीद की गई है।
शिकायत मिलने पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 फतेहपुर को किया स्थानान्तिरित
लखनऊ : 27 नवम्बर, , 2020
पी0सी0एफ0के प्रबध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने धान खरीद में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 सोनभद्र एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 कानपुर को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0फतेहपुर की शिकायत मिलने पर इनको वहाॅं से स्थानान्तिरित कर दिया है।
प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 श्री सरवर ने जनपद के सभी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिया है कि जिन भी धान खरीद केन्द्र पर धान खरीद में लापरवाही पायी जाये उन केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने यह भी कहा कि धान खरीद केन्द्रो पर किसानो को कोई असुविधा नही होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। धान खरीद के सम्बन्ध में जिन क्रय केन्द्रो पर किसानो की शिकायत आयेगी तो वहाॅ के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि धान खरीद का कार्य मानक के अनुरूप करते हुए भुगतान निर्धारित समय में किया जाये।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पी0सी0एफ0 द्वारा धान खरीद का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष 1435 धान क्रय केन्द्र पी0सी0एफ0द्वारा संचालित किये जा रहे है। पी0सी0एफ0 द्वारा अभी तक 1.65लाख मै0टन से अधिक धान खरीद की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know