WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, कंपनी ने की 'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा...
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब ऐसी रिपोर्ट्स है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने हालांकि फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कितने पैसे इसके इस्तेमाल के लिए देने होंगे।
व्हाट्सएप को करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। इसमें आम से लेकर खास लोग भी शामिल हैं। बहरहाल, कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे नहीं देने होंगे। केवल Whatsapp Business यूजर्स को ही इसके इस्तेमाल के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। Whatsapp Business ने इसके लिए 'pay-to-message' ऑपशन की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'हम अपने बिजनस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए पैसे चार्ज करेंगे।' वैसे कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कितने पैसे लिए जाएंगें।WhatsApp Business app adds customer service features to its desktop and web apps | TechCrunchकंपनी हालांकि अपने आम यूजर्स के लिए फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड टेक्स्ट, विडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को API और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनसेज का भी एक अपडेट दिया था। आपको बता दें कि कंपनी अपने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स के लिए इस तरह के ऐसे पेमेंट से जुड़े नीतियों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।
हिन्दीसंवाद के लिए श्री शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know