संदीप शर्मा, पीलीभीत
विधायक ने एसडीएम संग किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण, जताई नाराजगी
-बाँसखेड़ा में 19 दिन में हुई सिर्फ 548 कुंतल खरीद, वीरखेड़ा में ट्रांसपोर्टर न होने से मिली दिक्कत निपटाई
पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान ने आज धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। बांसखेड़ा में पीसीयू के केंद्र पर 19 दिन में केवल 548 कुंतल खरीद होने पर नाराजगी जताई तो वीरखेड़ा में 1152 कुंतल धान खरीदा गया परंतु ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ना होने से उठान नहीं हो पा रहा था। जिस पर विधायक ने डिप्टी आरएमओ से कहकर ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम कलीनगर विधायक के साथ रहे। धान खरीद ना होने के कारण किसान काफी अधिक परेशान हैं। खुले बाजार में ध्यान काफी सस्ता बिक रहा है। इस समस्या को लेकर आज विधायक बाबूराम पासवान ने धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। बांसखेड़ा में लगे पीसीएफ के खरीद केंद्र पर विधायक को 19 दिन में मात्र 548 कुंतल धान की खरीद मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए खरीद बढ़ाने को कहा। दूसरे बांसखेड़ा के केंद्र पर विधायक के साथ एसडीएम कलीनगर भी पहुंचे। वहां पर 1152 कुंतल धान खरीद 19 दिन में हुई थी परंतु उठान की व्यवस्था सुचारू नहीं थी। जिस पर डिप्टी आरएमओ से बात करके उठान सुचारू कराने को कहा और दोनों सेंटरों पर धान की खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि देहात के धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं तुल पा रहा है। मंडी में भी काफी कम सेंटर हैं उन्होंने एसडीएम से धान खरीद केंद्र व कांटे बढाकर खरीद बढाने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know