नई दिल्ली, पीटीआइ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में SBI Card का शुद्ध लाभ 46 फीसद की कमी के साथ 206 करोड़ रुपये पर रहा। क्रेडिट कार्ड कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 381 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। SBI Card की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच कंपनी की कुल आय छह फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 2,513 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 2,376 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई थी।

देश के सबसे बड़े बैंक SBI और जीई कैपिटल ने अक्टूबर, 1998 में SBI Card की शुरुआत की थी। दिसंबर, 2017 में स्टेट बैंक और कार्लाइल समूह ने कंपनी में जीई कैपिटल की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया था।  

SBI Card ने बताया है कि आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की ब्याज से आय 9.7 फीसद बढ़कर 1,275 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को ब्याज से 1,162 करोड़ रुपये की आय हुई थी।  


कंपनी ने बताया है कि इस साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) बढ़कर कुल एडवांस के 4.29 फीसद पर पहुंच गई। वहीं, 30 सितंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में कंपनी का एनपीए 2.33 फीसद पर रहा था।  

सितंबर तिमाही में नए अकाउंट्स का आकार बढ़कर 6,88,000 अकाउंट्स पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,88,000 अकाउंट्स पर रहा था।   

कंपनी ने बताया है कि जुलाई से सितंबर के दौरान खुदरा खर्च में तिमाही आधार पर 50 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। SBI Card ने बताया है कि आलोच्य तिमाही में खुदरा व्यय कोविड-19 से पूर्व के समय के 90 फीसद के आसपास पहुंच गया है।
BSE पर SBI Card के शेयर की कीमत गुरुवार को 7.30 फीसद की गिरावट के साथ 829.45 रुपये पर रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने