अम्बेडकर नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सेंट्रल मध्य जोन के NSUI कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। अम्बेडकर  नगर कांग्रेस कार्यालय के सामने बढ़ती बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न एवं किसान विरोधी बिल के खिलाफ छात्र_सत्याग्रह आन्दोलन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा कि हमारी मांग हैं कि देश के अन्नदाता के मर्जी के खिलाफ लाये गए किसान विरोधी बिल को वापस लिया जाए। वफ़ा अब्बास नकवी ने कहा कि तानाशाही हुकूमत द्वारा अन्नदाताओं की पुकार सुनी तक नहीं जा रही हैं। आज किसान भाइयों से बात तक करने को तैयार नहीं हैं मोदी सरकार। किसान विरोधी बिल किसानों की आय को खत्म कर निजीकरण के माफियों को कृषि का फायदा देगा। किसान भाइयों के खिलाफ हो रहें इस अन्याय के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा! नकवी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरीके से श्री राहुल गांधी जी व श्रीमती प्रियंका गांधी जी सिर्फ हाथरस के उस पीड़ित परिवार का दर्द साझा करने जा रहे थे लेकिन यूपी पुलिस ने जिस प्रकार से उनके साथ बर्बरता की वह शर्मनाक है। जो कांग्रेस अंग्रेजों की लाठी और गोलियों से नहीं डरी। तुम सोचते हो उनको गिरफ्तारी से डरा दोगे, तो ये भाजपाई अहंकार और वहम है। अहंकार भी टूटेगा और वहम भी, क्योंकि ये लड़ाई सच के लिए है।

हिंदी संवाद के लिये विकाश कुमार निषाद अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने