आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती का आयोजन एम एल के कॉलेज बलरामपुर के महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पा चन द्वारा किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह सर ने उपस्थित स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं एवं छात्र/ छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा भारत माता का वर्तमान स्वरूप लाने में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में कार्य करते हुए देश की एकता के लिए दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।
 कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने उपस्थित स्वयंसेवक/ स्वयंसेवक एवं छात्र /छात्राओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति शपथ दिलाते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों के ओर ध्यान दिलाया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम रहीम जी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संस्मरण पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल जी ने किया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिव्य दर्शन तिवारी जी ,शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राघवेंद्र सिंह जी,
 डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा जी,डॉ विमल प्रकाश वर्मा जी, सेवानिवृत्त वनस्पति शास्त्री डॉक्टर जेएस चौहान सर अजय श्रीवास्तव जी शिक्षणेत्तर कर्मचारी नीरज सिंह जी, अभय सिंह जी ,संतोष यादव , कौशल किशोर आदि उपस्थित रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने