बलरामपुर:-  थाना ललिया में मिशन शक्ति के प्रचार के लिए KNOW YOUR POLICE कार्यक्रम का आयोजन

बलरामपुर:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण के मिशन शक्ति के प्रचार प्रसार के लिए आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को जनपद बलरामपुर के थाना ललिया में KNOW YOUR POLICE (KYP) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पन्नालाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी बच्चों को थाने पर आमंत्रित करके उनको पुलिस विभाग के बारे में विभिन्न जानकारियां थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा दी गयीं। उनको मिशन शक्ति, महिला हेल्पडेस्क, थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों, विभिन्न अभिलेखों, हथियारों, यातायात नियमों, UP112, वीमेन पावरलाइन 1090, आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। बालिकाओं को बताया गया कि किसी के द्वारा अभद्र टिप्पणी, छींटाकशी, छेड़छाड़ या किसी अराजक तत्व द्वारा पीछा करने पर बिना डरे तत्काल यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवाओं से सहायता लें  । वूमेन पावर लाइन 1090 के संबंध में बताया गया  कि इस सेवा के तहत शिकायत सुनने वाली अधिकारी भी महिला अधिकारी होती है इसमें शिकायतकर्ता का नाम ,पता, मोबाइल नंबर आदि किसी के साथ शेयर नहीं किया जाता है।  पूर्णतया गोपनीय रखते हुए सहायता की जाती है ।जनपद के प्रत्येक स्कूल कॉलेज के प्रांगण में बलरामपुर पुलिस की तरफ से शिकायत पेटिका  लगाई गई है यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल अपनी शिकायत लिखकर शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं, जिसे महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सप्ताह में दो बार शिकायत पेटिका खोल कर उसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रभारी निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी स्तर से किया जाता है।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।KYP के द्वारा बच्चों के मन मे पुलिस विभाग को लेकर पल रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया गया।


उमेश चन्द्र तिवारी 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने