इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के 37वें मुकाबले में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान बेहद अहम मुकाबले में खेलने उतरेगी। 9 मुकाबले खेलने के बाद दोनों टीमों के खाते में महज 3 जीत है। इस मैच को हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट का सफर लगभग खत्म हो जाएगा।
चेन्नई और राजस्थान की टीम आज एक बदलाव के साथ उतर सकती है। चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में कर्ण शर्मा की जगह अनुभवी पीयूष चावला को मौका दिया जा सकता है। वहीं राजस्थान जयदेव उनादकट के स्थान पर वरुण आरोन टीम में अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकता है
चेन्नई की ओपनिंग सैम कुर्रन और फाफ डु प्लेसिस करते नजर आ सकते हैं। मिडिल आर्डर में शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू और महेंद्र सिंह धौनी होंगे। रवींद्र जडेजा, केदार जाधव और ड्वेन ब्रावो पर नीचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और सैम तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे तो जडेजा के साथ पीयूष चावला की फिरकी जोड़ी होगी।
राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत रोबिन उथप्पा और जोस बटलर ही करेंगे। मिडिल आर्डर में संजू सैमसन कप्तान स्टीव स्मिथ और युवा रियान पराग होंगे। तेजी से रन बनाने का जिम्मा राहुल तेवतिया के साथ बेन स्टोक्स संभालेंगे। तेज गेंदबाजी में उनादकट की जगह वरुण आ सकते हैं जो जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स का साथ देंगे। स्पिनर के तौर पर श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया होंगे।
राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, रोबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट या वरुण आरोन
चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know