लखनऊ: 24 अक्टूबर, 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश द्वारा देश में सर्वाधिक 3,46,150 ऋण आवेदन स्वीकृत किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर-कमलों से 03 लाख से अधिक रेहड़ी/पटरी दुकानदारों को योजना के माध्यम से ऋण वितरण कराया जाएगा। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पटरी दुकानदार भाइयों और बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी केे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कार्यान्वित की जा रही है। प्रदेश सरकार इस योजना को सर्वाेच्च वरीयता प्रदान करते हुए संचालित कर रही है। 
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में अब तक 6,22,167 आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 3,46,150 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किए गए हैं। यह संख्या देश में सर्वाधिक है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित है। यह योजना आॅनलाइन संचालित की जा रही हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं अपलोड कर सकता है अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर, नगर निकाय कार्यालय या किसी बैंक की किसी शाखा में जाकर आवेदन को अपलोड करा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी बिना किसी धरोहर के उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान किया गया है। लाभार्थी द्वारा ऋण का भुगतान सालभर में या अपनी सुविधानुसार उसके पूर्व भी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 द्वारा देश में 
सर्वाधिक 3,46,150 ऋण आवेदन स्वीकृत किए जाने पर संतोष व्यक्त किया

27 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से 
03 लाख से अधिक रेहड़ी/पटरी दुकानदारों को योजना 
के माध्यम से ऋण वितरण कराया जाएगा

केन्द्र व राज्य सरकार पटरी दुकानदार भाइयों और 
बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित

प्रधानमंत्री जी केे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कार्यान्वित की जा रही

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने