(बहराईच)पयागपुर नगर पंचायत बनाए जाने की 1 सप्ताह के अंदर ही पहली बार सांसदबृजभूषण शरण सिंह व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठीकी उपलब्धि से शहर को 40 30 लाख रुपए के प्रधानमंत्री शहरीआवास योजना के बड़े पैकेज को मंजूरी मिली है।
और 1612 गरीब पत्रोको मिलेंगे आवास नए गैस और विद्युत कनेक्शन का भी मिलेगा लाभ।
और हर घर में होंगे शौचालय और हर आवास की ड्योढ़ी तक लगेंगे  और जल निकासी की सुविधा भी रहेगी,
जानिए विस्तार से नगर पंचायत पयागपुर कोमिले इस बड़ी सौगात के बारे में।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत1612 गरीब पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत हुआ आवास इसके अंतर्गत लाभार्थियों को 2.5 लाख(ढाई लाख रुपए)की लागत से नए आवास का निर्माण कराया जाएगा।
इन नए लाभार्थियों को गैस कनेक्शन व बिजली कनेक्शन ना होने पर बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा।
तथा प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा से भी ने अच्छादित किया 
जाएगा ।


बहराईच- रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने