अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत पदुमपुर(गोर्बधनपुर)में 21कुण्डीय श्री महाविद्या स्तोत्रम महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा नवरात्रि के शुभ अवसर पर परम् पूज्य गुरूदेव श्री कर्मयोगी बाबा परमहंस स्वामी जी (गोण्डा)द्वारा क्षेत्र में 101 यज्ञ का संकल्प लिया गया जिसमें 74वीं यज्ञ जईराम ब्रह्मबाबा(पदुमपुर) के प्राचीन मंदिर से सुबह कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जो कि बड़ी संख्या में श्रद्वालू यज्ञ स्थल से कलश लेकर पदुमपुर चौक से गढवल,मदैनिया,कम्हरिया नदी तट पर जलभरी के लिए पहुँचे।इस दौरान श्रद्धालूओं के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया!कम्हरिया नदी से विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालू कलश में पवित्र जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल की ओर चल पड़े!शोभा यात्रा में एक ओर जहाँ महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं वहीं दूसरी ओर भक्त गण संगीतमई भजनों की धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में कथा के मुख्य यजमान प्रकाशचंद्र शुक्ला पूरे परिवार के साथ अपने सिर पर पवित्र कलश ले कर चल रहे थे ।
इसके बाद दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर संगीतमय श्री रामकथा महंत क्रोधानंद जी महाराज जी (अयोध्या धाम) के मुखारबिन्द से प्रारम्भ हुई जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजकों ने बताया कि श्री राम कथा का प्रतिदिन वाचन प्रतिदिन हवन प्रातः 07:00बजे से 09:00 बजे तक होगा।और कथा प्रतिदिन दोपहर 03:00 बजे से 06:00बजे तक प्रतिदिन होगा! आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से प्रतिदिन कार्यक्रम में पधार कर कथा श्रवण करने की अपील की है ।मौके पर उपस्थित सहायक यज्ञाचार्य श्री शांतानंद जी महाराज(ऋषिकेश धाम),मुख्य यजमान प्रकाश चंद्र शुक्ला ,श्रीमती गीता शुक्ला,अनिल कुमार सिंह,विन्दू सिंह,अन्नू मिश्रा पत्नी मनोज मिश्र,रणविजय सिंह,बृजेश शुक्ला,बिष्णु बालक त्रिपाठी,अभय सिंह मोनू भायुजमो जिला महामंत्री,विकास तिवारी,जगदम्बा मिश्र,किरन सिंह,मंजू शुक्ला,मंजू तिवारी,निर्मला शुक्ला,बजरंग सिंह,जयचंद्र जायसवाल,अमित सिंह,शत्रुघन गौतम,श्यामसुन्दर उर्फ मटरू प्रधान,मोहन प्रजापति आदि सैकड़ों बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know