जनपद गोण्डा की पुलिस ने प्रदेश मे आग की तरह फैल रहे साधू पर जानलेवा हमला, संत के राज मे साधु नही सुरक्षित जैसे समाचारों से  आजिज लोग आज काफी सुकून लेते हुए पुलिस की सराहना करते दिखाई दे रहे हैं ।  इस प्रदेश स्तर के गोलीकाण्ड प्रकरण का आज पटाक्षेप बिल्कुल फिल्मी अंदाज मे  करते हुए जनपद पुलिस ने प्रदेश मे जातिवादी हवा देने वाले लोगों को चकमा देते हुए मामले का  पूरा पाशा ही पलट डाला । 
 
बताते चलें कि जनपद गोंडा के इटियाथोक थानांतर्गत ऐतिहासिक मनोरमा मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला 
दिनांक 10/11.10.2020 की रात्रि को क्षेत्र के  ग्राम तिर्रेमनोरामा स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में सो रहे पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में मंदिर के महन्त द्वारा थाना इटियाथोक में मु0अ0सं0 356/20 धारा 307 भादवि0 बनाम मुकेश सिंह पुत्र दारा सिंह,  भयहरण सिंह पुत्र कल्लू सिंह , अमर सिंह पुत्र माता प्रसाद , दरोगा सिंह पुत्र प्यारे सिंह निवासीगण तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद को नामजद करते हुए इनपर मुकदमा पंजीकृत  कराया गया था। 
मामला काफी तूल पकड़ता नजर आया सपा से लेकर बसपा की बहन मायावती तक ने मामले मे भाजपा पर निशाना साधते हुए योगी पर उंगली उठाई थी । तत्कालीन थाना इंचार्ज को थाने से हाथ धोना पड़ा । और मामले मे पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने जमीनी स्तर से जाँच और हर पहलू को खंगालने के लिए टीम तय की । मामले की जाँच सही दिशा मे चला तो काफी चौंकाने वाला तथ्य सामने आया जिससे सभी चौंक गए । 
 प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक द्वारा मुकदमें में नामजद 02 अभियुक्तों को दिनांक 12.10.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा चुका है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन रेंज डा0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का सही व शीघ्र अनावरण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे। 
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के अनावरण के लिए स्वंय ही सतत् पर्यवेक्षण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा महेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व  में टीमे गठित की गयी थी। विवेचना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो, बयान गवाहान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 16.10.2020 को ग्राम तिर्रेमनोरामा स्थित हरिद्वार सिंह की बाग से उपरोक्त सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहे सहित तीन अदद तमन्चा 315 बोर व 07 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 356/20 धारा 307 भादवि में धारा 120बी.193.195 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम तिर्रेमनोरामा में लगभग 120 बीघा श्रीराम जानकी मन्दिर की जमीन है जिसको लेकर महन्त सीताराम दास व अमर सिंह के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है तथा विनय सिंह व अमर सिंह के बीच प्रधानी की चुनावी रंजिश भी चल रही है। महन्त सीताराम दास जो अतिमहत्वाकांक्षी व्यक्ति है उसने और विनय सिंह ने आपस में विचार विमर्श किया कि अगर किसी तरह अमर सिंह को गम्भीर मामले फसाकर जेल भिजवा दिया जाए तो हमदोनो लोगो का मार्ग निष्कन्टक हो जायेगा। इसी बात को लेकर अभियुक्त  मुन्ना सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा,  विपिन द्विवेदी उर्फ छोटू पुत्र शशिभूषण द्विवेदी निवासी रामनई थाना रायपुर करचुलियान जनपद रीवा(म0प्र0),  नीरज सिंह पुत्र विनय सिंह निवासी तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा,  सोनू सिंह पुत्र देवनरायण सिंह निवासी तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा, वृन्दारण त्रिपाठी उर्फ सीताराम दास पुत्र सचितानन्द त्रिपाठी नि0 गुड़ थाना गुड़ जनपद रीवा(म0प्र0), . शिवशंकर सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा, . विनय कुमार सिंह पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा, . सूरज सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह नि0 तिर्रेमनोरामा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा,  पुजारी सम्राट दास उर्फ अतुल त्रिपाठी पुत्र सत्यनराण त्रिपाठी निवीस गुड़ थाना गुड़ जनपद रीवा (म0प्र) द्वारा एक महीने पूर्व से ही षड़यन्त्र रचने लगे । जिसमें सभी अभियुक्तों की सहमति से यह तय हुआ कि पुजारी सम्राट दास उर्फ अतुल त्रिपाठी को किस तरह से गोली मारी जाय जिससे उनको गोली भी लग जाय और जान भी बच जाय। फिर इस षड़यन्त्र को लेकर लगातार अभियुक्तगणों की मुलाकाते व बाते होती रही। घटना के दिन शाम को सभी अभियुक्तगण मन्दिर परिसर में ही एकत्रित हुए तथा वही पर सभी लोगो ने तय किया कि आज रात को अभियुक्त मुन्ना सिंह व सोनू सिंह व नीरज सिंह बाबा को गोली मारने के लिए आयेंगे कि षड़यन्त्र के अनुसार तीनो लोग रात में करीब 01.30 बजे मन्दिर के पीछे पहुंच गए तथा नीरज सिंह मन्दिर के छत पर चढ़ गया तथा वही से ड्यूटी पर लगे होमगार्डों पर नजर रखने लगा कि रात्रि में लगभग 02.00 बजे जब दोनो होमगार्ड ड्यूटी पर गस्त करते हुए मन्दिर से सड़क की तरफ चले गये तो नीरज सिंह ने इशारा किया, तो मुन्ना सिंह व सोनू सिंह दोनो लोग मय असलहे के मन्दिर के अन्दर घुस गये जहाँ पर पुजारी सम्राट दास उर्फ अतुल त्रिपाठी व महन्त सीताराम दास मिले तथा पुजारी सम्राट दास की सहमति से उसको खड़ा करके मुन्ना सिंह ने गोली मार दिया तथा महन्त सीताराम दास जाकर कमरे में सोने का नाटक करने लगा और तीनो अभियुक्त मौके से भागने लगे कि फायर की आवाज सुनकर बाहर से होमगार्ड भागकर अन्दर आये तो टार्च जलाकर देखे तो अन्धेरे में तीन व्यक्ति भागते हुए दिखाई पड़े। उसी दौरान अभियुक्त सोनू सिंह ने होमगार्डों के ऊपर दूर से ही फायर किया था परन्तु वह फायर मिस हो गया था। इस प्रकार से साजिशन उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।  
जनपद गोण्डा कि पुलिस के इस द्रुटि गति के मामले के पटाक्षेप के लिए जहां चारों ओर प्रसंशा हो रही है वहीं निर्दोष को फंसाकर राजनीति चमकाने वाले लोगों के सपनों पर बज्रापात हो गया है । 
निश्चित ही ऐसे षड्यंत्रों से आपसी सौहार्द बिगड़ता है बल्कि धर्म की आड़ मे राजनीति और पैसा कमाने वालों के लिए एक बड़ा सबक भी है । 

अरविंद कुमार पाण्डेय  
गोण्डा की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने