बलरामपुर ताइक्वांडो संघ द्वारा ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों का सम्मान एक सादे समारोह मे किया गया।
विश्व ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के 15 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल किया ।  ब्लैक बेल्ट की उपाधि कोरिया द्वारा प्राप्त करने में सफल रहे।
इन खिलाड़ियों को आज समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
चीफ कोच बलरामपुर ताइक्वांडो जियाउल हशमत ने सुबह 10:30 बजे समस्त विजेता खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट बांध कर सम्मानित किया तथा शपथ ग्रहण बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ प्रांजल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम एवं अतिथि परितोष सिन्हा द्वारा कराया गया।
खिलाड़ियों ने खेल की गरिमा को बनाए रखने और देश के लिए अपनी प्रतिभा के दम पर विश्व पटल पर गौरवान्वित करने तथा अनुशासित ढंग से खेल भावना से समाज और देश हित में उच्च स्तरीय खिलाड़ी बन समाज का उत्थान करने का शपथ ग्रहण किया।
 मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने राष्ट्रीय उपलब्धि अर्जित करने पर खिलाड़ियों को तथा उनके मार्गदर्शक के रुप में उनके माता-पिता को सम्मानित किया। 
खिलाड़ियों के माता-पिता सम्मान पाकर भाव विभोर हो गए ।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचन में कहा कि महिलाओं को ताइक्वांडो खेल की विधाओं को अवश्य सीखना चाहिए । मिशन शक्ति का आगाज हो चुका है ताइक्वांडो खेल मिशन शक्ति के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। विजेता खिलाड़ी तथा उनके माता पिता को बधाई दी  और बढ़-चढ़कर इस मिशन में आगे आने का आह्वान भी  किया।
जिन अभिभावक बंधुओं को सम्मानित किया गया वह इस प्रकार है:-
श्री बनवारी लाल श्री हरीश चंद्र , श्री देवेंद्र ,प्रसाद शुक्ला, श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, श्री विनोद मोदनवाल जी, श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ,श्री चिन्नू यादव, श्री रेवती प्रसाद श्रीवास्तव, श्री शिव कुमार कश्यप तथा श्री दिनेश कुमार शुक्ला जी को उनके बच्चों द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। 
विशेष उपलब्धि के लिए आनंद शुक्ला तथा रियाज अहमद को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे
संदीपिका रावत, विजय प्रकाश सत्यप्रकाश, श्वेत शुक्ला, शशांक श्रीवास्तव, हिमांशु मोदनवाल ,शिवम श्रीवास्तव, श्रीराम यादव ,आयुष श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, शचि कश्यप, दीक्षा कश्यप ,संचिता शुक्ला को सम्मानित किया गया । 
इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक , ताइक्वांडो के पूर्व खिलाड़ी,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए जिनमें  श्रीमती प्रेमलता आनंद, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती उषा देवी, हेमंत जायसवाल ,आनंद शुक्ला, उतरौला कोच रियाज अहमद, इकौना कोच मोहम्मद शादाब हुसैन ,संजीव श्रीवास्तव, विजय त्रिपाठी, राजकमल, दिनेश कुमार पाल, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार आनंद  सहित अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । 

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने