भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में 26 साल की एक विवाहिता से सोने के हार के लिए उसके प्रेमी द्वारा ज्यादती करने का मामला सामने आया हे। आरोपित मंदसौर का कारोबारी है और उसकी पहचान सोशल मीडिया पर पीड़िता से हुई थी। आरोपित ने उसे बहाने से होटल में मिलने बुलाया था। हार लेकर नहीं आने पर प्रेमिका से जबरन ज्यादती की। जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। रोते हुए महिला टैक्सी से घर पहुंची और सोने का हार लाकर उसे दिया। देर रात पीड़िता ने पति के साथ आकर शाहपुरा पुलिस थाने में एफआईआर करवाई।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार 26 वर्षीय महिला मिसरोद थाना क्षेत्र में रहती है। उसका पति कुक है। उसने पुलिस को बताया कि फरवरी में उसकी पहचान मंदसौर में रहने वाले देवेंद्र जोशी से हुई थी। कुछ दिन तक उनकी सोशल मीडिया पर ही बातचीत होती रही। उसके बाद फोन पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे देवेंद्र का फोन आया। उसने कहा कि वह भोपाल आ गया है। शाहपुरा के होटल ओनीवाल पैराडाइज में रुका हुआ है। तुम अपना सोने का हार लेकर यहां आ जाओ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know