बलरामपुर
 
 विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने दिया पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वानिधि योजना के तहत 1921 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत,1616 लाभार्थियों को किया गया ऋण प्रमाण पत्र वितरित

 *पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क विक्रेताओं व फेरीवालों को दिया जा रहा है रियायती दर पर ₹10000 का पूंजी ऋण सुविधा 

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ आज वर्चुअल संवाद किया गया। इस अवसर पर जनपद बलरामपुर मे पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद बलरामपुर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर लाभार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद का अवलोकन एलईडी टीवी के माध्यम से देखा गया। अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता जाहिर की गई। उपस्थित लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्ट्रीट वेंडर लाभार्थियों से संवाद पर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने कहां की पीएम स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के  स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10000 तक की कार्यशील पूंजी का लाभ दिया जाएगा।  जिसे वे 1 वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 7% का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वानिधि योजना से रेहड़ी, पटरी वाले विक्रेता आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे तथा इस योजना के जरिए गरीबों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।
 
इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर  श्री पलटूराम जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया गया। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर निधि योजना में प्राप्त पूंजी के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स अपने कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेंगे और उनकी आजीविका में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण प्रदान किया जा रहा है। माननीय विधायक जी ने कहां की सरकार की किसी भी योजना में  बैंकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिध योजना के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय विधायक जी द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वंडर्स स्वनिधि योजना के 1616 लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थी शिव शंकर ,कुंवर आनंद पांडे ,गुड्डू ,राज कुमार वर्मा ,देवेंद्र कुमार, संत कुमार, सुनील कुमार आदि को ऋण प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विजया तिवारी ने बताया कि जनपद बलरामपुर में पीएम स्ट्रीट वंडर सेवा निधि योजना के तहत 4274 लक्ष्य प्राप्त हुआ था , जिसमें 2519 लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया । जिसमें से 1921 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत कर दिया गया है।

 इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर डॉ नागेंद्र नाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर राकेश कुमार जयसवाल, लीड बैंक मैनेजर आर एन विश्नोई, परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निसा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, बृजेंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार गुप्ता , राजेश शर्मा लेखाकार , समस्त सभासदगण, डूडा/ नगर पालिका के समस्त कर्मचारीगण अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व  लाभान्वित लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने