सरपंच ने किया पदभार ग्रहण , ग्राम के विकास का किया वादा
ग्राम फतेहगढ़ में गणेश जी के मंदिर पूजा अर्चना कर विभिन्न गांव के गलियों से बड़ी धूमधाम से ढोल धमाके के साथ ग्राम पंचायत पहुंचकर। नवनिर्वाचित सरपंच रुकमा देवी ने सरपंच पद ग्रहण किया। पहले पण्डित जी के सान्निध्य में पूजा-अर्चना कर फीता काट प्रवेश किया। कार्यवाहक सचिव राकेश मीणा ने सरपंच रुकमा देवी को पदभार ग्रहण करवा एवं केश बुक सौंप दिया। सरपंच के पुत्र एवं भाजपा वीर सांवरकर मंडल अध्यक्ष भागचंद चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत फतेहगढ़ की सभी समस्याओं का मिल जुल कर निराकरण किया जाएगा, उन्होंने कहा जनता से किए गए वादे पूरे करेगें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित वार्डपंचों ने भी पदभार ग्रहण किया, नवनिर्वाचित सरपंच एवं वार्डपंचों का ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर  सरपंच रुकमा देवी , उपसरपंच लीला देवी प्रजापत , वार्ड पंच सीमा पंवार , सरोज वर्मा ,सुनीता माली, रामसुखी देवी, राधेश्याम खारोल, महावीर प्रजापत, मुकेश कुमार राव ,किशन गोपाल शर्मा ,रामजस जांगिड़ ,मोती नाथ पंच मौजूद रहे।
जिसमें ग्रामीण केशव गौड़,अभिनव पाटनी ,नवल शर्मा किशन गौड़, पराग शर्मा, दिनेश तोतला, जीवराज चौधरी महावीर साहू ,माधव गौड़, सोनू शर्मा, ललित सिसोदिया, श्रीनाथ द्विवेदी ,गोपाल गुर्जर, करण चौधरी ,ओमज्योति छिपा, सत्यनारायण गुर्जर ,मुकेश गुर्जर , श्याम सुंदर शर्मा, शिव प्रकाश , महावीर सांखला , अभिनव राठौड़ ,एडवोकेट कन्हैया लाल शर्मा आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने