बलरामपुर //भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश की शाखा बलरामपुर की इकाई के जिलाध्यक्ष जगदम्बिका प्रसाद मिश्रा व मन्त्री कमलेश त्रिपाठी की अगुवाई मे संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बलरामपुर जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा । जिलाधिकारी बलरामपुर को किसान संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन मे कहा है कि किसानों की खड़ी फसल को छुट्टा जानवरों निजात दिलाने के लिए प्रत्येक गाँव मे गौशाला का निर्माण कराने, सेमरिया मोड़ से खैरहनिया मोड़ के बीच मे पुल के निर्माण कराए जाने , जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा के बीच मे एक धान क्रय केन्द्र स्थापित किये जाने, महाराजगंज मे कृषि बीज भंडार की स्थापना की जाने, किसानों के बकाया गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान किये जाने, कोविड्-19 के अन्तर्गत सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड के ब्याज से मुक्त किये जाने , ग्राम पंचायत स्तर आर ओ का शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किए जाने सहित जनपद के तुलसीपुर व कौवापूर क्षेत्र के खराब पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने , सभी राष्ट्रीय की बैंकों को निर्देशित किया जाए कि जिन किसान भाईयों के क्रेडिट कार्ड का पैसा बना है पैसा बकाया है किसानों सम्मान निधि का पैसा ना रोका जाए । मांगे ना पूरी की जाने पर आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष जगदम्बिका प्रसाद मिश्र व जिलामन्त्री कमलेश त्रिपाठी सहित अन्य भारतीय किसान संघ बलरामपुर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे ।
उमेश चन्द्र तिवारी बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know