उतरौला (बलरामपुर) कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ व सीओ राधा रमन सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी।उपजिलाधिकारी ने मामलों के निस्तारण में शिथिलता को लेकर मातहतों के पेंच कसे।
समाधान दिवस मे पुराने पेंडिंग पड़े 15 मामलों में से 4मामले का निस्तारण आज कर दिया गया शेष मामले के निस्तारण हेतु एक सप्ताह तक निस्तारित करने का निर्देश अधीनस्थों को दिए गए। नये प्राप्त हुए 12 प्रार्थना पत्रों में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय, इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां, चौकी इंचार्ज उमेश सिंह, आलोक चन्द्रा, ओम मिश्रा, शशि प्रताप सिंह, डी डी राय,महेंद्र प्रसाद राम नारायण शमशाद अली, राम सुभग दुबे मूल चंद, बी पी यादव, विपिन कुमार तिवारी, अनिल कुमार, महिला कां कविता राय, अंजनी, राजस्व निरीक्षक रुदल प्रसाद, सुहेल अहमद, राम लखन मौर्या,वीरेन्द्र दत्त भट्ट, भूप विक्रम सिंह, रमेश चंद्र राम चन्द्र शर्मा राघवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव समेत पुलिस बल व हल्का लेखपाल मौजूद रहे।
उतरौला से
तहसील संवाददाता
असगर अली
की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know