जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, 10 घायल


ललिया (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धामाचौरी गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार व लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। 
घटना में दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया है। छह लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे ने बताया कि धामाचौरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में रामगोपाल यादव (35), पंकज यादव (24), मनीष यादव (30), प्रधानपति पाटेश्वरी यादव (40), मोहन (40), घनश्याम, मुरारी, पवन कुमार व प्रताप नरायन सहित 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि रामगोपाल यादव, पंकज यादव, मनीष यादव, पाटेश्वरी यादव, मोहन यादव को गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
जिला जुर्म संवादाता
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने