अंबेडकर नगर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित लगभग सभी मुख्य मार्गो पर निर्माण खंड द्वारा लगाई गई सिलापट लोगों में कौतूहल और चर्चा का विषय बन गया है गौरतलब हो कि आईडी जनरेट सिलापट लगी इन सड़कों पर कोई काम किया ही नहीं गया सहायक अभियंता व अवर अभियंता इस सिलापट के बारे मेंबहुत संतोषजनक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं
विदित हो कि जलालपुर के कुल्हैया पट्टी मंसूरपुर समेत जनपद के अकबरपुर विकासखंड के सीहमऊ मोलना पुर दुखर परम रुदाईन समेत जनपद के लगभग सभी ग्राम सभा में लोक निर्माण विभाग से निर्मित संपर्क मार्गो पर निर्माण खंड विभाग ने एक आईडी जनरेटर पीले रंग का सिला पट लगा दिया है महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को दर्शाते इस पीले सिलापट पर संपर्क मार्ग निर्मित कराए जाने की कार्य योजना तो लिखी है किंतु परियोजना की लागत कार्य प्रारंभ हुआ समाप्ति की तिथियां कार्य का माप सामग्री व मानव दिवस की संख्या के साथ मजदूरी के दर के सामने खाली स्थान छोड़ दिया गया है जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं संबंधित अधिकारियों द्वारा सही जवाब ना दिया जाना दर्शाता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहे हैं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने