मिज़ार्पुर। नवरात्र मेले के सिलसिले में भले ही शासन की तरफ से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं आया है पर प्रशासन तैयारी में जुटा है। विंध्याचल मंदिर में चरण स्पर्श और गर्भ गृह में प्रवेश पर लगी रोक भी नहीं हटाई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि भक्त मां के चरण स्पर्श नहीं कर सकेंगे।
कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर सौ दिनों तक बंद होने के बाद दर्शन पूजन के लिए दोबारा खुलने पर चरण स्पर्श पर रोक लगा दी गई थी। श्री विंध्य पंडा समाज और प्रशासन ने यह निर्णय लिया था। गर्भगृह में प्रवेश पर भी रोक है। अभी तक इस फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि चरण स्पर्श पर रोक जारी रहेगी। 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए विंध्याचल में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्र मेले के आयोजन के लिए अभी कोई घोषणा नहीं हुई है पर मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के मद्देनजर प्रशासन संक्रमण से बचाव के इंतजाम में जुटा है। विंध्याचल में छोटी-बड़ी लगभग एक हजार दुकानें हैं। सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कराए जाने के साथ ही डीएम ने निर्देश जारी किया है कि विंध्याचल के सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जो दुकानदार कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाएंगे, वे दुकान नहीं खोल सकेंगे। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि पहले जिस व्यवस्था पर सहमति बनी थी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने